Crimeब्रेकिंग न्यूज़शख्सियत

हरियाणा पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले खुर्दों की धरपकड़ के लिए चलाया विशेष अभियान : शत्रुजीत कपूर

कुरुक्षेत्र,(राणा) । हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री करने वाले खुर्दों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। इसके तहत पिछले दस दिनों के दौरान राज्य भर में 444 अभियोग दर्ज कर 436 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

हरियाणा पुलिस ने 11 से 20 नवंबर तक 11368 बोतल देसी शराब,1449 बोतल अंग्रेजी शराब, 774 बोतल बीयर, 2352 लीटर लाहन तथा 354 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए प्रदेश में वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आगे भी ऐसा ही अभियान जारी रहेगा। इसके साथ ही अवैध खुर्दों व नकली शराब बनाने वाले व्यक्तियों की सूचना देने वाले लोगों के नाम भी गुप्त रखे जाएंगे।

Related Articles

Back to top button