हरियाणा स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता चार खिलाड़ियों ने पदक जीत किया जिले का नाम रोशन
भिवानी 28नवंबर। हरियाणा राज्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में 22 से 24 नवम्बर को ओपन हरियाणा स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन सिरसा में किया गया। प्रतियोगिता में जिला के 4 बच्चों ने (2 रजत व 2 कांस्य) पदक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में बाल भवन भिवानी में बच्चों के लिए ताइक्वांडो प्रशिक्षण केन्द्र चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में बाल भवन ताइक्वांडो प्रशिक्षण केन्द्र के 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिनमें से 4 खिलाड़ियों ने पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया है ।
ओमप्रकाश ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने सब-जूनियर वर्ग में युवराज 50 कि.ग्राम वर्ग में रजत पदक 42 कि.ग्राम वर्ग में शिवम रजत जीता । तथा राघव ने 41 कि.ग्राम वर्ग में कांस्य व पंकज 35 कि. ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल किया है
जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि उपायुक्त महावीर कौशिक ने अपने कार्यालय में इन विजेता बच्चों को उनकी उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य कामना की।
इस अवसर पर बाल भवन से सुरेश व कोच कुलदीप उपस्थित थे