भिवानी। यहां चौधरी बंसीलाल पार्क के पास स्थित हरियाणा शूटिंग स्पोटर्स रेंज में शूटिंग टुर्नामेंट का आयोजन किया गया,जिसमें विभिन्न राज्यों से 100 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इन खिलाडिय़ों को स्पोटर्स रेंज की तरफ से 1 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किए गये। रेंज के संचालक गौरव शर्मा व कोच ललित कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में आईएसएसएफ पिस्टल वर्ग में सुरुचि भिवानी प्रथम, राहुल शामल द्वितीय व मुस्कान भिवानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एनआर पिस्टल वर्ग में नमन गाजियाबाद प्रथम, सागर गाजियाबाद द्वितीय व वंश उत्तर प्रदेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आईएसएसएफ राइफल वर्ग में धुरूति रोहतक ने प्रथम, उत्तर प्रदेश के प्रदीप ने द्वितीय व रोहतक की भूमि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एनआर राइफल में निखिल रोहतक ने प्रथम, गुरप्रीत रोहतक ने द्वितीय व नेहा झज्जर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
Related Articles
महाकुम्भ को लेकर रेलवे ने की विशेष तैयारी :महाकुंभ2025 पर मेला स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बो की बढोतरी
1 day ago
उत्तर पश्चिम रेरेलवे ने जारी की सार्वजनिक सुचना : भिवानी स्टेशन पर वॉशिंग लाइन पर गाड़ियों की अधिकता/लिक रेक की विलंबता के कारण रेल यातायात प्रभावित*
2 days ago
करंट से बचने के तरीके बताएं*
2 days ago