हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा द्वारा 24वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
अपने ज्ञान, कौशल, मेहनत और समर्पण के बल पर अपनी पहचान बनाती है प्रतिभाएं : कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
भिवानी, 30 नवंबर : हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा द्वारा शनिवार को स्थानीय राजपूत धर्मशाला में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा, खेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में अपनी शानदार उपलब्धि के दम पर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर जयसिंह परमार व श्याम सिंह पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक योगेंद्र राणा ने की तथा मंच संचालन हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर ने किया। प्रतिभा सम्मान समारोह में कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने शिक्षा, खेल व सामाजिक सरोकार की दिशा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राजपूत समाज के 500 के लगभग प्रतिभावान लडक़े व लड़कियों को प्रशंसा पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया। हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने अतिथिगण का फूल-मालाएं एवं पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।
समारोह को संबोधित करते हुए कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि प्रतिभाएं समाज में प्रेरणा का स्रोत होती हैं। ये वे लोग होते हैं, जो अपने ज्ञान, कौशल, मेहनत और समर्पण के बल पर न केवल अपनी पहचान बनाते हैं, बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करते हैं। वे दिखाते हैं कि कड़ी मेहनत और निरंतर प्रयास से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि युवाओं की सफलता समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करती है, जिससे दूसरे भी प्रगति के रास्ते पर चलने को प्रेरित होते हैं तथा वे सिखाते हैं कि चाहे परिस्थितियां कैसी भी हों, अगर जुनून और लक्ष्य स्पष्ट हो, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे राष्ट्र के हित में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो निश्चित तौर पर समाज के लिए सामाजिक विकास में अहम भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।
प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि देश का भविष्य, समाज का भविष्य और प्रतिभा के धनी लोग हमेशा समाज को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ाने में अहम योगदान देते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की धूरी है। इसलिए अपने बच्चों को शिक्षित जरूर करें। शिक्षित व्यक्ति जीवन भर अपनी प्रतिभा के जरिए समाज के कल्याण के लिए हमेशा कार्यरत रहता है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभावान लडक़े व लड़कियों को आह्वान करते हुए कहा कि वह अपने माता-पिता और समाज के गणमान्य लोगों से संस्कार लेकर शिक्षा ग्रहण करेंगे तो निश्चित तौर पर समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे।
इस मौके पर हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमबीर सिंह तंवर ने बताया कि हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा द्वारा यह 24वां प्रतिभा सम्मान समारोह था। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाओं का हौसला बढ़ाने के साथ समाज के सामने आदर्श के रूप में भी प्रस्तुत करना था, ताकि अन्य युवा भी उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करना था। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और सामूहिक विकास को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
इस अवसर पर आरपी सिंह रिटायर्ड आईएएस, जिला अध्यक्ष सतीश परमार, शशी परमार, ठा. विक्रम सिंह, ठाकुर लाल सिंह, अजीत सिंह, भारत परमार टीएम, नरेश तंवर, मीना परमार, अधिवक्ता चंद्रपाल चौहान, पार्षद संजय, सुरेंद्र तंवर, विरेंद्र तंवर, गोपाल चौहान, कंवरपाल सिंह चांग, ब्रिजपाल बौंद, यशपाल परमार, ठा. डालु सिंह, दिनेश सिंह, कर्मवीर तिगड़ानास, मदन परमार सरपंच सांवड़, सुंदरपाल सरपंच कैरू, सतबीर सागा जिला पार्षद, सतेंद्र परमार, प्रदीप लेघां जिला पार्षद प्रतिनिधि, धर्मपाल सिंह पालुवास, उदय सिंह तंवर, विनित तवंर, अमन राघव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।