Religious and Cultureबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

हरियाणा में सैंसर बोर्ड गठित किया जाए: हनुमान कौशिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तीसरे दिन डीपी वत्स ने की शिरकत

 

भिवानी के उमरावत गांव में स्थित सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद आश्रम में म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन द्वारा आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत हरियाणा कला परिषद द्वारा तीसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद जरनल डीपी वत्स ने शिरकत की।
मुख्यअतिथि जरनल डीपी वत्स ने कार्यक्रम की सदार्थ करते हुए संगठन की मुख्य मांग पर कहां सरकार को आपकी मांग पुरजोर समर्थन किया और कहां हरियाणा की संस्कृति बहुत ही उम्दा व रचनात्मक है उसको बेहतर तरीके से सम्मान मिलना चाहिए।
म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने मुख्य अतिथि का सम्मान करते हुए कहा हरियाणा में सैंसर बोर्ड गठित किया जाए। ताकि अश्लीलता व फूहड़पन पर रोक लगाई जा सके

भिवानी, 28 जनवरी। गांव उमरावत स्थित सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद आश्रम में म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन द्वारा आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत हरियाणा कला परिषद द्वारा तीसरे दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद जरनल डीपी वत्स ने शिरकत की।

मुख्यअतिथि जरनल डीपी वत्स ने कार्यक्रम की सदार्थ करते हुए संगठन की मुख्य मांग पर कहां सरकार को आपकी मांग पुरजोर समर्थन किया और कहां हरियाणा की संस्कृति बहुत ही उम्दा व रचनात्मक है उसको बेहतर तरीके से सम्मान मिलना चाहिए। म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने मुख्य अतिथि का सम्मान करते हुए कहा हरियाणा में सैंसर बोर्ड गठित किया जाए। जिससे अश्लीलता भरे गंदे गाने रोक लगे। जिससे सभ्य समाज का निर्माण हो सके।

 

कार्यक्रम के तहत प्रदेश भर के प्रसिद्ध लोक गायको ने स्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर संगठन उपाध्यक्ष कृष्ण अवतार, कोषाध्यक्ष लेखक मनजीत पहासौरिया, सत्यनारायण धारेडू, जय प्रकाश, पवन शर्मा, लक्षमीदत श्रीनिवास लाखन माजरा, सिरसा जिला प्रमुख शमशेर कालीरण, कपींद्र शर्मा , मंच संचालन धर्मवीर नागर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button