charkhi dadriHaryana 2024राजनीति

हरियाणा निकाय चुनाव: अग्रवाल वैश्य समाज निभाएगा सक्रिय भूमिका, विभिन्न जिलों में पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

 

नरेंद्र राजपूत, चरखी दादरी। हरियाणा प्रदेश के 365 घटकों की प्रमुख प्रतिनिधि संस्था अग्रवाल वैश्य समाज ने हरियाणा में होने वाले निकाय चुनावों मेंए अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के मार्गदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाने का निर्णय लिया है। इसी विषय को लेकर अग्रवाल वैश्य समाज जिला चरखी दादरी इकाई की बैठक प्रदेश महासचिव बलराम गुप्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम गुप्ता की अगुवाई में जिला अध्यक्ष सुरेश ऐरन की अध्यक्षता में रेलवे रोड कार्यालय पर आयोजित की गई। प्रदेश महासचिव बलराम गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल वैश्य समाज ने निकाय चुनावों में विभिन्न स्थानों पर सक्रिय भूमिका निभाने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज के पदाधिकारियों की बतौर पर्यवेक्षक नियुक्तियां की है। फरीदाबाद नगर निगम चुनाव में चरखी दादरी के बलराम गुप्ता व युवा प्रदेश महासचिव शुभम गुप्ता व झज्जर जिला से प्रमोद बंसल को पर्यवेक्षक का कार्य सौंपा गया है। उपस्थित पदाधिकारियों ने फरीदाबाद के साथ.साथ सोनीपत नगर निगम चुनाव में भी अपनी सक्रियता भूमिका निभाने की इच्छा प्रकट की तथा दोनों स्थानों पर सक्रिय भूमिका के लिए उपरोक्त पदाधिकारियों के साथ.साथ चरखी दादरी जिला अध्यक्ष सुरेश ऐरनए चरखी दादरी अध्यक्ष गणेश गोयलए जिला महासचिव विनोद जैनए सचिव हरिराम बबलूए विनोद गर्गए पवन दिल्लीवान भी फरीदाबाद में स्थानीय पदाधिकारियों केदारनाथ अग्रवाल व राममेहर गोयल की अगुवाई में तथा सोनीपत में सोनीपत जिलाध्यक्ष संजय सिंगला की अगुवाई में चुनावों में अपनी सक्रियता भूमिका निभायेंगे। प्रदेश महासचिव बलराम गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी तरह गुरुग्राम में प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवालाए रवि बधवानियांए पंकज कसेराए मानेसर में नवीन सिंहलए नीतेश अग्रवालए हिसार में सुशीला सर्राफए पुनीत बंसलए करनाल में पदम गुप्ताए अरविंद सिंहलए कमल मित्तलए पानीपत में सत्यप्रकाश गर्गए बिल्लू सिंगलाए रोहतक में श्रीनिवास गुप्ताए प्रेम बंसलए वरुण सिंगलाए यमुनानगर में वेणु अग्रवालए प्रमोद गर्गए सोनीपत में हिमांशु गोयलए तीर्थ राज गर्ग व अंबाला में हिमांशु गोयलए तरुण अग्रवाल तथा जगजीवन सिंगला को इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रवक्ता सुमित हिंदुस्तानी ने आगे बताया कि नगर परिषद सिरसा के चुनाव में राजेंद्र मित्तलए नवदीप बंसलए कुरुक्षेत्र में विकास गर्गए हरिओम अग्रवाल को इंचार्ज लगाया है। नगर पालिकाओं के चुनाव में बराड़ा में राज अग्रवालए बवानीखेड़ा में ईशान गुप्ताए सिवानी में अनिल बागनवालाए लोहारू में अशोक बंसलए जाखल मंडी में लवकेश मित्तलए फर्रूखनगर में अशोक जैनए नारनौंद में सत्यभूषण बिंदलए आदमपुर में ब्रह्मानंद गोयलए बेरी में ललित मित्तलए जलाना में बीण्एसण् गर्गए पूंडरी में विनोद सिंगलाए कलायत में वेदप्रकाश गर्गए सिवान में डाण् वरुण जैनए इंद्री में प्रशांत सिंगलाए नीलोखेड़ी में अनिल अग्रवालए कनीना में रवि गर्ग ;मोनूद्धए अटेली मंडी में संदीप नूनीवालाए तावड़ू में विरेंद्र गुप्ताए हथीन में सुनील मित्तलए कलानौर में अमन गुप्ताए खरखौदा में शुभम लोहिया और रादौर में डाण् प्रदीप गोयल को नियुक्त किया गया है। बलराम गुप्ता ने कहा की 23 फरवरी को पानीपत में होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में भी चुनाव को लेकर चर्चा होगी।

Related Articles

Back to top button