हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन का त्रिवार्षिक सम्मेलन संपन्न
भिवानी, 20 नवंबर। हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. 41 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ जिला भिवानी का पब्लिक हैल्थ बवानीखेड़ा ब्रँाच में त्रिवार्षिक सम्मेलन संपन्न हुआ। इसके पर्यवेक्षक जिला प्रधान सूरजभान जटासरा, सचिव सुशील आलमपुर, राज्य ऑडिटर संदीप सौरखी, जिला सह सचिव बलराज उर्फ बाली ओला थे।
इस सम्मेलन में ब्रांच चेयरमैन अनूप सिप्पर, प्रधान विजेंद्र सांगवान, सचिव उमेद, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, उप प्रधान नरेंद्र बल्हारा, सह सचिव सतीश भारद्वाज , प्रचार सचिव कमल भारद्वाज, संगठन सचिव अमरजीत, ओडिटर राहुल भारद्वाज निर्विरोध चुने गए। सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला प्रधान सुरजभान जटासरा ने कहा कि संगठन लगातार कर्मचारियों की मांग व मुददों को उठाता रहा है जिसमें कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की बहाली सहित अन्य मांगें प्रमुख हैं। जिला सह सचिव बलराज उर्फ बाली ओला ने सम्मेलन में उपस्थित कर्मचारियों से कहा कि आने वाला और भयानक होने वाला है जिसमें हमें संगठित होकर लगडऩे की आवश्यता। संगठन प्रत्येक कर्मचारी की समस्याओं को लेकर साथ खड़ा रहेगा।