Haryana 2024
Trending

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में साझा किए विचार

पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज, 29 दिसंबर 2024, सेक्टर 9 स्थित भाजपा नेता श्री रमेश कुमार राणा के आवास पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, और रोजगार के लिए चल रही योजनाओं पर चर्चा की और जनता से इनका लाभ उठाने का आग्रह किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा के मलेरिया रोकथाम प्रयासों की सराहना को साझा किया और कहा कि कुरुक्षेत्र को इस क्षेत्र में मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया है।

मुख्यमंत्री ने संत निरंकारी भवन में सत्संग में भी हिस्सा लिया और मंडल द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर ज्ञानचंद गुप्ता, दीपक शर्मा, रंजीता मेहता, और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button