हरियाणा के छोरे व छौरियों की टीमों ने दिल्ली-पंजाब को पछ़ाड़ कर ट्रॅाफी जीती
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2024/12/11bwn24-780x470.jpg)
- मेजबानों ने आवभगत में बिछाई पलकें, पर खेल में मेहमानों को घुटने टेकने पर किया मजबूर
- हरियाणा की लड़कियों ने 41-23 अंकों से मैच जीता, हरियाणा के लड़कों 66-46 अंकों के अंतर हरा ट्राफी जीती
भिवानी।
बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित भीम स्टेडियम में 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल की कबड्डी प्रतियोगिता जीतने के लिए लड़के व लड़कियों की टीम ने जबरदस्त जोर आजमाईश की। प्रतियोगिता के लड़कों का फाइनल मुकाबला हरियाणा व दिल्ली के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा ने दिल्ली को 66-46 अंकों के स्कोर से हरा कर ट्राफी अपने नाम की। प्रतियोगिता की उपविजेता दिल्ली की टीम रही। इसी तरह लड़कियों का फाइनल मुकाबला हरियाणा व पंजाब के बीच हुआ। दोनों टीमों का स्कोर 41- 23 रहा। उक्त प्रतियोगिता की हरियाणा की टीम विजेता रही तथा पंजाब की टीम उपविजेता बनी। विजेता टीमों को सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। एसडीएम महेश कुमार, डीईओ नरेश मेहता, डीईईओ संतोष नागर,सहायक निदेशक वीणा सिंह, एसजीएफआई की फिल्ड ऑफिसर सुशीला,डीएफसी अनिल कालड़ा, जिला खेल अधिकारी सुरेंद्र, बीईओ एंव खेल प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी शिव कुमार तंवर,बीईओ सुरेंद्र कुमार, विजय प्रभा, विजय कुमार सांगवान, आनंद शर्मा को-नोडल अधिकारी सत्यवान आदि उपस्थित थे।
आयोजित प्रतियोगिता की लड़कियों के मैच का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी व विधायक घनश्याम सर्राफ ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों का परिचय लेकर करवाया। इस दौरान हरियाणा की टीम ने टॉस जीता और मैदान लेने का निर्णय लिया। दोनों ही टीमों खिताब को जीतने के लिए उतरी। दोनों ही टीमों की शुरुआत आक्रामक खेल से हुई। हरियाणा की तरफ से निकिता ने पहला रेड कर अपनी टीम को पहला अंक दिलाया। पंजाब की तरफ से कप्तान गंगा शर्मा द्वारा संदीप कौर को अपनी पहली रेड के लिए भेजा। हरियाणा की टीम के आगे उनकी पहली रेड कामयाब नहीं हुई और उन्हें खाली हाथ आना पड़ा। हरियाणा की तरफ से फिर जर्सी संख्या दस ने रेड किया और रेड के साथ साथ बोनस अंक भी प्राप्त किया और अपनी टीम का विपक्षी टीम से मार्जिन ज्यादा कर लिया। मैच के आठवें मिनट में हरियाणा की टीम ने टाइम ऑऊट लिया और अपनी नई रणनीति बनाई। हरियाणा टीम के रेडर निकीता ने रेड किया और रेड अंक के साथ बोनस अंक भी लिया और अपनी टीम का स्कोर 22-8 कर लिया। पंजाब की टीम भी कोशिश कर रही थी कि हरियाणा की टीम के बढते कदमों को रोका जाए। पंजाब की टीम के कप्तान गंगा शर्मा रेड करते हुए बोनस अंक प्राप्त कर अपनी टीम का स्कोर बढा दिया। जर्सी संख्या 10 नीकिता ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम स्कोर को ओर बढा दिया। इस तरह से टीम का स्कोर 27-13 हो गया। पंजाब की टीम ने सुपर टैकल करते हुए खिलाड़ी मुस्कान , जसप्रीत, मनप्रीत कौर ने हरियाणा के खिलाड़ी अपिरता को दबोच लिया और दो अंक लिए। मध्यातंर तक टीम का स्कोर 28- 15 रहा। उसके बाद जर्सी नम्बर आठ हिमाशीं ने हरियाणा की तरफ से रेड की और पंजाब के खिलाड़ियों ने दबोच लिया। पंजाब की तरफ से संदीप कोर, जसप्रीत व मुस्कान ने रेड डाल कर अपनी टीम को मजबूती दिलाने का काफी प्रयास किए,लेकिन हरियाणा की टीम के सामने उनकी एक नहीं चली। 25 वें मिनट में डू एंड डाई में पंजाब की टीम के रेडर को हरियाणा के खिलाड़ियों ने दबोच लिया। 27 वें मिनट में हरियाणा की टीम ने टाइम आऊट लेकर टीम कोच राजवंती , सुनील, चीफ डीमेशन डॉ. अनिल ने नई रणनीति बनाई। 30 वें मिनट में हरियाणा की टीम ने पंजाब की टीम को लोना देकर 41- 23 अंकों के स्कोर से हराकर ट्राफी अपने कब्जे में की। उक्त मैच में रेफरी संजय कोच मंढाणा, संजय हिसार, राजेंद्र बल्हारा आदि शामिल थे।
शुरू में बराबरी,फिर पकड़ी हरियाणा ने रफतार
हरियाणा व दिल्ली के बीच लड़कों का मैच हुआ। मैच के शुरुआत में दोनों टीमों ने अंक बटोरने का सिलसिला बराबर रहा। कभी हरियाणा की टीम आगे तो कभी दिल्ली की टीम अंक लेकर आगे हो रही थी। मैच के 11 वें मिनट में हरियाणा की टीम ने दिल्ली की टीम को लोना देकर अपनी टीम को मजबूती दिला दी। हरियाणा की टीम ने टाइम आऊट लिया और कोच सुभाष बापोड़ा व देवेंद्र ने खेल की नई रणनीति बनाई। खिलाड़ियों को सुरक्षित खेलने की रणनीति बनाई। हरियाणा के जर्सी नम्बर सात ने कॉर्नर से बड़ी आसानी से दिल्ली की टीम को टैकल करते हुए अपनी टीम का स्कोर 20- 10 कर लिया।
दिल्ली की टीम ने हरियाणा की टीम के खिलाड़ी जर्सी संख्या आठ सात्विक को कैच कर लिया और टीमों का स्कोर का अंतर कम कर लिया। जर्सी नंम्बर दस ने दिल्ली के खिलाड़ी को रोकना चाहा,लेकिन वह रूका नहीं। खेल प्रशिक्षक विनोद पिंकू व डॉ. अनिल ने संयुक्त रूप से बताया कि दिल्ली की टीम ने आक्रामक रूख अपनाने का प्रयास किया,लेकिन हरियाणा की टीम के आगे बेबस नजर आए। इस वक्त तक दोनों टीमों के अंकों का मार्जिन 30- 22 कर लिया। दिल्ली के जर्सी नम्बर 3 ने हरियाणा की टीम से एक साथ चार अंक लेकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया और स्कोर 31-26 पर पहुंचा दिया। इसी तरह मैच के अंतिम क्षणों तक भरपूर प्रयास किया,लेकिन हरियाणा की टीम उनके समक्ष पहाड़ की तरह खड़ी रही। अंत में हरियाणा ने उक्त प्रतियोगिता 66-46 से जीतकर ट्राफी अपने नाम की। मैच रेफरी विजेंद्र सिंह, जगबीर सिहाग,पवन मिताथल आदि उपस्थित रहे।
निर्णायक मंडल एवं आयोजन समिति में ये रहे शामिल
प्रतियोगिता के चौथे दिन आयोजन कमेटी व निर्णायक मंडल की अहम भूमिका रही। इस मौके पर प्राचार्य भगत सिंह कोठारी, विजय सिंह परमार, राजेश कौशिक, महेंद्र सिंह लेघा, कन्वीनर कमेटी में युद्धबीर सिंह प्राचार्य, पवन शास्त्री प्राचार्य, रीमा परमार प्राचार्या, अनिता नाथ, सीमा सरदाना, श्री भगवान, विनोद सोनी, श्याम सुंदर सांगवान,मनीष भारद्वाज,प्रवेश गौत्तम, अशोक ढांडा, जयबीर नाफरिया, भारत यादव, कुलदीप बामल, नरेंद्र सु्ंगरपुर, प्रीत पाल डीपीई तथा सविता घनघस पूर्व प्राचार्य कमल नयन आयोजन कमेटी में सुरेश दलाल पीटीआई जींद, लक्ष्मण गौड़,मनोज शर्मा अजमेर प्रवक्ता,पवन मिताथल, जगबीर सिहाग,श्री भगवान, राजेश ढांडा, विरेंद्र घनघस, अरविंद कौशिक,सोमदत्त डीपीई, सुनील पीटीआई, बलवान डीपीई, राजेश्वर ढिल्लो,जीतपाल शर्मा,शमशेर डीपीई, सुमन देवी, प्रवीण फौजी, संजय यादव, कुलदीप मेहला, भूप डीपीई बडेसरा, रामचंद्र पुनिया, जरनैल सिंह, अजमेर जांगड़ा, कृष्ण पीटीआई,प्रवीण भारद्वाज, राकेश पीटीआई, जीतपाल शर्मा,सुभाष बापोड़ा,राकेश रोहिला, विनोद बाला, सरिता डीपीई,आशा डीपीई, पुष्पा पीटीआई, अनिल सांगवान, प्रदीप प्रवक्ता, रामपाल सिंह, सुशील दहिया, विरेंद्र डीपीई ,लाजपत डीपीई, राजेश सिवाच, रमेश कुमार,सुधीर मलिक, मदन गोपाल, रविंद्र सिंह, दयानंद डीपीई, रविंद्र बाबा, सुमन लिपिक,कृष्णा सिवाच, अनिता खेड़ा, सुनीता देवी, मुकेश सांगवान, अंजू शास्त्री, निर्णायक मंडल में विद्यानंद कोच, संजय कोच, संजय शर्मा, भूपेंद्र देशवाल, सुखेदव रंगा, मोती लाल जांगड़ा, राजेंद्र पीटीआई, बलजीत डीपीई, संदीप कादयान, रमेश धनाना आदि शामिल है।