हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी, थीम के तहत रसोई प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रसोई प्रतियोगिता में हिमानी प्रथम, डिंपल द्वितीय तथा पिंकी रही तृतीय
भिवानी, 02 दिसंबर : सेंस ऑफ ड्यूटी कैंपेन के तहत तेल विपणन कंपनियों द्वारा 5 मार्च से शुरू किए गए बेसिक सुरक्षा जांच अभियान का उद्देश्य दरवाजे-दरवाजे निरीक्षण के माध्यम से 12 करोड़ से अधिक घरों को कवर करना है। ये निरीक्षण ग्राहकों के लिए नि:शुल्क हैं और एलपीजी स्थापना में किसी भी सुरक्षा खतरों के लिए पुराने होज या गैर-मानक होज की जगह नए होज पर छूट की पेशकश की जा रही है। अब तक 8 करोड़ से अधिक घरों का निरीक्षण किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 3.5 करोड़ होजों की जगह ली गई है। इस अभियान के तहत हमारी रसोई हमारी जिम्मेदारी, थीम के तहत रसोई प्रतियोगिता कास आयोजन किया गया। यह आयोजन तेल विपणन कंपनियों द्वारा स्थानीय कृष्णा कॉलोनी में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य रसोई में एलपीजी हैंडलिंग और सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना और साथ ही साथ पाककला कौशल का जश्न मनाना था। प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने सुरक्षित एलपीजी हैंडलिंग प्रथाओं का पालन करते हुए अपनी पाककला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। न्यायाधीशों की पैनल, जिसमें अरुणा सचदेवा निदेशक आदर्श कॉलेज और पूर्व प्रिंसिपल एवं सुनीता डुडेजा पार्षद शामिल रहे। उन्होंने प्रतिभागियों को एलपीजी सुरक्षा, व्यंजन की गुणवत्ता, प्रस्तुति, और स्वच्छता जैसे मानदंडों पर मूल्यांकन किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिमानी अरोरा, द्वितीय स्थान पर डिंपल तथा तृतीय स्थान पर पिंकी मित्तल रही। आयोजकों ने सफलता के लिए प्रतिभागियों, न्यायाधीशों, और उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया और अभियान के मिशन में योगदान दिया जो सुरक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देता है। इस मौके पर सभी कंपनी के गैस संचालक मौजूद थे। इस अवसर पर सीमा लांबा, शारदा हंसराज, शालू, चंदा गुप्ता, पिंकी रीना, मंजू शर्मा, प्रीति शर्मा, भावना आदि उपस्थित रहे