ब्रेकिंग न्यूज़

हमारा अपना फाउंडेशन ने लगाया रक्तदान शिविर, 22 यूनिट रक्त किया एकत्रित

मानव सेवा की दिशा में एक बहुत बड़ी आहुति है रक्तदान : सीईओ एसके सिंह

भिवानी, 20 नवंबर : हमारा अपना फाउंडेशन द्वारा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से बुधवार को स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 22 युवाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि हमारा अपना फाउंडेशन के सीईओ एसके सिंह ने की तथा रक्तदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हमारा अपना फाउंडेशन के सीईओ एसके सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान नहीं है। व्यक्ति द्वारा दिए गया रक्त किसी को जीवनदान दे सकता है। उन्होंने कहा कि कई बार लोग रक्त के अभाव में लोग जान गंवा देते हैं। ऐसे में प्रत्येक जरूरतमंद मरीज तक रक्त पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान जैसी सराहनीय मुहिम से जुडऩा चाहिए तथा किसी भी जरूरमंद की जान बचाने में सहयोग करना चाहिए। सिंह ने कहा कि रक्त का दुनिया में कोई विकल्प ही नहीं है। रक्तदान करना भी मानव सेवा की दिशा में एक बहुत बड़ी आहुति है। इस मौके पर हमारा अपना फाउंडेशन के संस्थापक सचिन जैन, सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा कि रक्तदान करने वाला व्यक्ति सिर्फ एक जान नहीं बचाता, बल्कि उससे जुड़े अनेक व्यक्तियों की जिंदगी में खुशी भरता है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। इस अवसर पर कोर कमेटी सदस्य आरपी ओला, आध्यात्मिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष देवेंद्र अत्री तथा एचडीएफसी बैंक से संजीव महाजन, नरेंद्र शर्मा, महेश प्रसाद, सुनीता गौतम, सोनू कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button