HimachalHimachalLifestylerajasthansidhi si baatराज्य

हनुमान जोहड़ी मंदिर में जारी 51 दिवसीय गीता जयंती कार्यक्रमों के तहत दिलाई शपथ

गीता के उपदेशों को जीवन में अपनाने के लिए पे्ररित करने की विद्यालय स्टाफ सदस्यों को दिलाई शपथ

भिवानी, 22 नवंबर : गीता जयंती महोत्सव के तहत स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित किए जा रहे 51 दिवसीय गीता जयंती कार्यक्रमों की कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयमें जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलाई कि वे बच्चों को गीता की महत्ता से अवगत करवाएंगे तथा गीता के उपदेशों को अपने जीवन में उतारने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से हनुमान जोहड़ी मंदिर के महंत बालयोगी चरणदास महाराज ने शिरकत की तथा अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या सुनीता सैनी ने की। इस मौके पर बालयोगी चरणदास महाराज ने कहा कि गीता का हर एक श्लोक भगवान श्रीकृष्ण के मुख से निकला है। गीता के उपदेश प्रत्येक जन को कलयुग में जीवन जीने का ढंग सिखाते हैं। उन्होंने कहा कि गीता ग्रंथ को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वहीं हर दिन गीता का पाठ करने से परिवार में एकता, सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। उन्होंने कहा कि 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे एक मिनट के लिए हनुमान जोहड़ी मंदिर में गीता के तीन श£ोकों का उच्चारण हजारों लोगों द्वारा एक साथ किया जाएगा तथा छोटी काशी भिवानी एक साथ गीता के श£ाकों से गुंजेगी। उन्होंने कहा कि ज्ञान के बिना इंसान अपने जीवन के सर्वोच्च स्थान को नहीं प्राप्त कर सकता है। इसके लिए जरूरी है कि वह धर्म का अनुसरण करें। इस अवसर पर प्राचार्या सुनीता सैनी, समाजसेवी रमेश सैनी व पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने कहा कि गीता जयंती के माध्यम से समाज में धर्म और भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूकता फलाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने गीता के सिद्धांत सार्वभौमिक हैं और विभिन्न आयु, जाति और धर्म के लोगों को प्रेरित करते हैं। गीता में निहित संदेश व्यक्ति को विषम परिस्थितियों में भी सकारात्मक और स्थिर रहने की प्रेरणा देते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी रमेश सैनी, पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार, गीता जयंती शिक्षा प्रभारी ओपी नंदवानी, जीयो गीता के चेयरमैन नरेश आहुजा जीयो गीता सचिव विनोद कुमार छाबड़ा, विनोद कुमार, सतीश शर्मा, सरोज, अनिल कुमार प्राईमरी इंचार्ज, सुखबीर, रसना, सुदेश कुमारी, धनराज, राकेश कुमार, अमित कुमार, मधु, धर्मपाल यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button