हनुमान कौशिक ने मंत्री कृष्ण लाल पंवार का जताया आभार
हनुमान कौशिक ने मंत्री कृष्ण लाल पंवार का जताया आभार
भिवानी, 1 नवंबर। पंचायत विकास एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने राज्यसभा सांसद रहते हुए पंडित लख्मीचंद को भारत रत्न अवार्ड से सम्मानित करने की मांग को उठाने पर म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने मुलाकात कर पंडित लख्मीचंद ग्रंथावली व स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया। मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद एक बहुत बड़े दार्शनिक आध्यात्मिक तथा उच्च कोटि के फलोसपर के साथ-साथ समाज सुधारक रचनाओं का आजीवन प्रचार प्रसार किया। अपनी लेखनी से समाज को अगले 100 वर्ष तक का भूत, भविष्य व वर्तमान का वृतांत लिखने वाले मात्र एक कवि आज तक के इतिहास में हुए हैं। इसलिए मैंने लख्मीचंद को भारत रत्न मिले ये मुद्दा तत्कालीन राज्यसभा सांसद रहते उठाया। मैं ये उम्मीद करता हूं कि ऐसे समाज सुधारक को अवश्य ही यह अवार्ड मिलना चाहिए। इसी कड़ी में हनुमान कौशिक ने बताया कि संगठन ने लगभग 70 सांसदों को म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन का पत्र देकर पूरजोर प्रार्थना की है कि ऐसे व्यक्ति को भारत रत्न दिया जाना आने वाली नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति के प्रति प्रेरित करता रहेगा। इस अवसर पर मा. रविन्द्र कौशिक बास, कपीन्द्र शर्मा लाखनमाजरा, डा. सुरेन्द्र कादियान बड़ेसरा, डा. हर्ष, धर्मवीर नागर, सुनील शर्मा उमरावत आदि उपस्थित रहे।