ब्रेकिंग न्यूज़
Trending

हनुमान कौशिक ने पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स से की शिष्टाचार मुलाकात

भिवानी, 26 नवंबर। म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने पूर्व राज्यसभा सांसद जर्नल डीपी वत्स से एक कार्यक्रम के तहत शिष्टाचार मुलाकात की तथा आज की युवा पीढ़ी के संस्कारों व अपनी संस्कृति को लेकर चर्चा की। हनुमान कौशिक ने बताया कि आज की युवा पीढ़ी नशे की गर्त तथा पाश्चात्य सभ्यता की तरफ बड़ी तेजी से बढ़ रही है। जिसके कारण वे म्हारी संस्कृति व संस्कारों को भूलते जा रहे हैं। जिसके आने वाले समय में गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। आज का युवा अपने माता-पिता व परिवार को बहुत ही कम समय दे रहा है अगर कुछ  समय संस्कृति और सभ्यता बुजुर्गों के साथ बैठकर प्राचीन संस्कृति पर विचार करें तो हमारा रहन सहन, खान-पान और खानदानी संस्कारों की जानकारी मिलेगी तथा जीवन स्तर में एक बेहतरीन सुधार आएगा। जो आने वाली पीढ़ियों को अपने तजुर्बे अनुसार संस्कृति, सभ्यता और सामाजिक उन्मूलन बच्चों में पैदा करेगा और सामाजिक समरसता में जुड़ते हुए समाज को अच्छी दिशा देने में अग्रसर होगा। इसके साथ-साथ उन्होंने पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स से  सूर्य कवि पंडित लख्मीचंद के नाम से चौक का निर्माण कर प्रतिमा लगाने बारे विचार विमर्श किया। आश्रम पर चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए जर्नल डीपी वत्स ने खुशी जताते हुए कहा कि ये हरियाणा प्रदेश में एकमात्र ऐसा भवन होगा जहां सभी कवियों का सम्मान व उनकी रचनाओं को एकत्रित कर आश्रम में लघु संग्रहालय बना वहां रखा जाएगा। ताकि समय पर सभी कवियों की रचना प्राप्त हो सके। इस अवसर पर डा. सुरेन्द्र कादियान बड़ेसरा, विष्णुदत्त शर्मा सांगाहेड़ा, पंडित बिल्लू वत्स सिसाय व धर्मवीर नागर समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button