हनुमान कौशिक ने पूर्व राज्यसभा सांसद डीपी वत्स से मुलाकात कर चार दिवसीय संस्कृत महा उत्सव का निमंत्रण दिया
भिवानी, 30 दिसंबर। गांव उमरावत स्थित सूर्यकवि दादा लख्मीचन्द सांस्कृतिक भवन में गणतन्त्र दिवस व महान कवियों की याद में म्हारी संस्कृति म्हारा स्वाभिमान संगठन द्वारा आयोजित 4 दिवसीय विशाल सांस्कृतिक महाकुंभ को लेकर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हनुमान कौशिक ने पूर्व राज्यसभा सांसद जर्नल डीपी वत्स से शिष्टाचार मुलाकात की तथा उन्हें विशाल सांस्कृतिक महाकुंभ के लिए आमंत्रित भी किया।
उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को बाबू दान सिंह चौहान व 27 जनवरी को पंडित विष्णु दत्त कौशिक सांग करेंगे। 28 जनवरी को रागिनी कम्पीटिशन होगा जिसमें हरियाणवी लोक गायक हिंद केसरी बाली शर्मा, नरेन्द्र डांगी, राजेश थुराना, आनन्द नंबरदार जांटी देशभक्ति, सांस्कृतिक रागनियां व किस्से प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को रागिनी कम्पीटिशन में वेदप्रकाश अलीपूर, सुरेन्द्र गिगनाऊ, जयसिंह रोहिला, नरेश पासौर, जनकराज बापौड़ा, अमित मलिक, डा. मक्खन बडाला, दीपक चिडिया, प्रवीन रानीला, धर्मेन्द्र मुरलीपुर, कप्तान बिशनिया, इंद्रजीत कुंडलिया, दीपेश थिराणा अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे। इस मुलाकात के दौरान लोकगायक हिंद केसरी बाली शर्मा, संगठन के मंच संचालक धर्मवीर नागर, लेखक कपीन्द्र शर्मा लाखनमाजरा व सुनील कौशिक उमरावत भी उपस्थित रहे।