EucationJobs & Carrierखेल
Trending

हैंडबॉल में मेजबान भरोखां ने डीघल को हराकर जीती प्रतियोगिता

राजेन्द्र कुमार
सिरसा। शहीद उधम सिंह हैंडबॉल अकादमी भरोखां में आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता में मेजबान भरोखां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गांव डीघल, जिला झज्जर की टीम द्वितीय स्थान पर रही। पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि संगम स्कूल भरोखां के मुख्य अध्यापक छगन सेठी ने कहा कि खेल हमें एकता, अनुशासन और संघर्ष की भावना सिखाने सिखाने के साथ-साथ मानसिक और शारीरिक रूप से भी मजबूत बनाते हैं।

युवा पीढ़ी को नशों से दूर रहने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि खेल के मैदान में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सही समय पर लगाई गई एक हिट, एक किक, एक पंच, एक जम्प या एक शॉट उनके जीवन में सफलताओं के द्वार खोल सकता है। इसके विपरीत गलत संगति में पड़कर लगाया गया एक कश या सूटा उनकी पूरी जिंदगी को भी बर्बाद कर सकता है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार, ट्रॉफी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि मुझे इस बात से अत्यधिक प्रसन्नता है कि आज मेरे अपने गांव में हरियाणा प्रांत के अनेक जिलों की टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंची हैं। इससे पूर्व कालांवाली के विधायक शिशपाल केहरवाला के अनुज राजीव केहरवाला ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।

      अकादमी संचालक हरीश बट्टी ने बताया कि  इस प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों की 18 टीमों ने भाग लिया।
फ़ोटो विवरण:०02:-

Related Articles

Back to top button