हुकटा के प्रतिनिधिमंडल ने विवि के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर ने बीजेपी प्रवक्ता कृष्ण ढुल के मार्फ़त मुख्यमंत्री के नाम जॉब सिक्योरिटी करने का ज्ञापन सौंपा-विजय मलिक
चंडीगढ़: हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन(हुकटा) हरियाणा राज्य की सभी सरकारी यूनिवर्सिटीज में कार्यरत लगभग 1443 अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों का एक संगठन है जिसमें हम सभी असिस्टेंट प्रोफेसर (अनुबंधित), असिस्टेंट प्रोफेसर (अस्थायी), रिसोर्स पर्सन, विजिटिंग व गेस्ट फैकल्टी,पार्ट-टाइम जैसे विभिन्न पदनामों सहित पूर्णकालिक संविदा संकाय कार्यरत प्राध्यापक हैं, जिनके पास नियामक निकाय द्वारा निर्धारित योग्यताएं हैं, और हरियाणा सरकार द्वारा वित्त पोषित हरियाणा के किसी भी विश्वविद्यालय में काम कर रहे हैं।
हुकटा के प्रतिनिधिमंडल ने पंचकूला में बीजेपी प्रवक्ता कृष्ण ढुल को उनके निवास पर मुख्यमंत्री नायब सिंह के नाम जॉब सिक्योरिटी करने का ज्ञापन सौंपा।
प्रवक्ता ढुल ने कहा कि शीतकालीन विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री ने यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों का कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा करने को कहा था और यह प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार की तरफ से नायाब सौगात के रूप में दिया जाएगा। उन्होंने आश्वाशन दिया कि आपका ज्ञापन में मुख्यमंत्री को दूंगा भी और उनसे बातचीत कर जल्दी से करने की भी कहूँगा।
हुकटा के प्रदेशाध्यक्ष विजय मलिक ने बताया कि हममें से जो पूर्ण कार्यभार पर काम कर रहे हैं, वे हरियाणा के विश्वविद्यालयों के संस्थानों/विभागों में एक दशक से अधिक समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं और जो लेक्चर बेसिस पर कार्यरत हैं वे प्रारंभिक वेतनमान की मांग कर रहे हैं। हम में से ही बहुत से अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर लंबे समय से नियमित होने तक सेवा सुरक्षा की प्रतीक्षा करते हुए भर्ती में अपने आवेदन करने की आयु सीमा को भी पार चुके हैं या उसके आसपास पहुंच चुके हैं।
इस अवसर पर हुकटा के प्रतिनिधि मंडल में सोनू सैनी अमित मलिक,यशपाल, प्रयंत अश्विनी मौजूद रहे।