Crime

सुरजीत हत्याकांड: मुख्य आरोपी सहित तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार

सीआईए स्टाफ-2 भिवानी ने सुरजीत हत्या मामले में मुख्य आरोपी सहित तीन अन्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।
पुलिस टीम के द्वारा अभियोग में आरोपियों से कुल 05 अवैध पिस्तौल व 07 कारतूस बरामद किए हैं।
आरोपी अजय पर थाना बवानी खेड़ा में मारपीट, जान से मारने की धमकी, छेड़छाड़, शस्त्र अधिनियम, हत्या का प्रयास, हत्या, रुपए छीनने आदि संगीन धाराओं के तहत कुल 23 अभियोग दर्ज हैं।
भिवानी: संदीप निवासी बडसी ने थाना बवानी खेड़ा पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दिनांक 19.06. 2023 की रात को उसका छोटा भाई सुरजीत पुत्र कोहर निवासी बड़सी सोनू के कमरे के आगे चारदीवारी के अंदर बैठे हुए थे। जो शिकायतकर्ता संदीप अपने भाई सुरजीत को सोनू के मकान पर बुलाने के लिए जा रहा था तभी गाड़ी में सवार कुछ व्यक्तियों ने घर में घुसकर सुरजीत पर जान से मारने की नियत से कई गोलियां चलाई थी। जो सूरजीत को घायल अवस्था में इलाज के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पर इलाज के दौरान पीड़ित सुरजीत की मृत्यु हो गई थी। जो मृतक सुरजीत के भाई संदीप के बयान पर संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना बवानी खेड़ा में दर्ज किया गया था।
सीआईए स्टाफ-2 के द्वारा अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक राजेश ने अभियोग में मुख्य आरोपी को दिनांक 06.07. 2023 को सामान्य अस्पताल भिवानी से गिरफ्तार किया गया था।
*गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अजय पुत्र ईश्वर निवासी बवानी खेड़ा के रूप में हुई थी।*
आरोपी अजय को दिनांक 07.07. 2023 को पेश माननीय न्यायालय में कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया था। *पुलिस टीम के द्वारा आरोपी अजय से दो पिस्तौल दो कारतूस व वारदात वाले दिन प्रयोग की गई एक स्विफ्ट गाड़ी बरामद की गई है।*
जांच इकाई के द्वारा अभियोग में तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनकी पहचान निम्नलिखित है :-
1. आरोपी अंकित पुत्र ईश्वर निवासी बवानीखेड़ा को दिनांक 07.07.2023 को गिरफ्तार कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर आरोपी से दो पिस्तौल व चार कारतूस बरामद किए गए हैं।
2. आरोपी नरेंद्र पुत्र रणधीर निवासी बलियाली को दिनांक 08.07.2023 को गिरफ्तार कर किया गया है।
3. आरोपी सोमबीर पुत्र ज्ञानी राम निवासी सुई को दिनांक 04.07.2023 को गिरफ्तार कर एक पिस्तौल व एक कारतूस बरामद किया गया था।
 *आरोपी अजय पुत्र ईश्वर निवासी बवानी खेड़ा पर थाना बवानी खेड़ा में मारपीट, जान से मारने की धमकी, छेड़छाड़, शस्त्र अधिनियम, हत्या, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी आदि संगीन धाराओं के तहत 23 अभियोग दर्ज है।*
जांच इकाई के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी अजय ने बताया कि मृतक सुरजीत के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद था। जिसके चलते सुरजीत के ऊपर हमला किया गया था।
 जांच इकाई के द्वारा आरोपी अजय, अंकित व नरेंद्र को आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने तीनों आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं। वहीं आरोपी सोमबीर को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
 अभियोग में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button