चंडीगढ़,- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष श्री भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि ग्रुप डी के 13536 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया जिसे सरकार व प्रशासन के सहयोग से शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न किया गया। इस परीक्षा के लिए 13 लाख 76 हजार 337 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और 10 लाख 86 हजार 706 परीक्षार्थियों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया।
परीक्षा 2 दिन की 4 शिफ्टों में आयोजित की गई जिसमे 8 लाख 54 हजार 561 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जो लगभग उन उम्मीदवारों का 62 प्रतिशत है। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 17 जिलों के साथ- साथ चंडीगढ़ सहित 798 केंद्रों पर आयोजित किया गया । रोहतक, झज्जर, नूंह, चरखी दादरी और जींद में परीक्षा केंद्र नहीं बनाये गए। आयोग व प्रशासन द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिए पुख्ता प्रबंध किये गए। आयोग इसके लिए प्रदेश सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त करता है।
उन्होंने बताया कि परीक्षा का परिणाम लगभग एक महीने बाद आएगा। परीक्षा के दौरान लगभग 34 उम्मीदवारों को संदिग्ध की सूची में रखा गया है और उनकी वास्तविकता की जांच की जा रही है। श्री खदरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का भी अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया।