Crime
सिरसा में 29.55 ग्राम हेरोइन सहित कार सवार तीन व्यक्ति काबू
राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिला की नारकोटिक्स सेल टीम ने फ्लाई ओवर भारत माला रोड, नजदीक गांव सुकेराखेड़ा से कार सवार तीन व्यक्तियों को करीब तीन लाख रुपए की 29 ग्राम 55 मि.ग्रा हेरोइन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है।
नारकोटिक्स सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर दाताराम ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान सुखदीप सिंह उर्फ गैरी पुत्र गुरमेल सिंह निवासी वार्ड नंबर 25 संगरिया जिला हनुमानगढ़, राजस्थान, पदमा राम पुत्र बनवारी लाल निवासी डबवाली रोड गांव चौटाला व हरमन उर्फ हैरी पुत्र रामसिंह निवासी गांव जीवन सिंह वाला तहसील तलवंडी सबो जिला बठिंडा, पंजाब के रूप में हुई है। पकड़े गए व्यक्तियों के खिलाफ थाना सदर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।