[gtranslate]
[gtranslate]
Crime

सिरसा पुलिस ने 9 माह की अवधि में करोड़ों रुपये के मादक पदार्थ बरामद किए

राजेंद्र कुमार
सिरसा। जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ  लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके काफी सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। जिला पुलिस नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों की धरपकड़ कर रही है।  पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, परंतु इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है।

पुलिस अधीक्षक विक्र्रांत भूषण ने आज यहां एक विज्ञप्ति जारी कर दावा किया है कि जिला पुलिस ने बीते 9 माह के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कुल  443  अभियोग दर्ज किए हैं। नशा तस्करी के आरोप में 740 लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि बीते 9 माह की अवधि के दौरान 04 किलो 401 ग्राम हेरोइन,38 किलो 592 ग्राम अफीम,2312 किलो 626 ग्राम चूरापोस्त,38  किलो 463 ग्राम गांजा तथा करीब 12  हजार 48 नशीलीं प्रतिबंधित गोलियां बरामद की है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशे के सौदागरों पर शिकंजा कसने के लिए जिला पुलिस द्वारा टोल फ्री नंबर 1800-120-2048 जारी किए गए है।

इसके अलावा एंटी ड्रग हेल्पलाइन नंबर 88140-  56100 पर भी व्हाट्सएप या एसएमएस के माध्यम से नशा बेचने वालों की सूचना दी जा सकती हैं । उन्होंने कहा कोई भी व्यक्ति नशा बेचने वालों के बारे में बेझिझक पुलिस को सूचना दें सकता है । सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ।

Related Articles

Back to top button