Religious and Culture

सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने अपना घर आश्रम में स्वेटर, कंबल, टोपे एवं फल वितरित

सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने अपना घर आश्रम में स्वेटर, कंबल, टोपे एवं फल वितरित

सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने अपना घर आश्रम में स्वेटर, कंबल, टोपे एवं फल वितरित

 

उदयपुर। सहस्त्रबाहु नारी शक्ति संगठन ने अपना घर आश्रम में प्रभुजी को 51 स्वेटर -कंबल – टोपे एवं फल वितरित किए । जिसमें कल्पना पूर्बिया ,राजकुमारी सुहालका, शीला पटेल, लता सुहालका, तृप्ति टाक का महत्वपूर्ण सहयोग रहा रचना सुहालका की अध्यक्षता में साधारण सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्बिया वर्ग से राजश्री ,कल्पना , ज्योति, प्रमिला ,तारा, मनिला, एवं गायत्री पूर्बिया ने शानदार किटी आयोजन किया। अनेक प्रतियोगिताओं के साथ दिसंबर अलविदा एवं नव वर्ष का स्वागत अभिनंदन किया गया । माधवी सुहालका ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Back to top button