सांसद श्रीमती मंजु शर्मा ने, गौ सेवक माणिक चंद जैन ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण किया

सांसद श्रीमती मंजु शर्मा ने, गौ सेवक माणिक चंद जैन ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण किया
जयपुर। श्री माणिकचंद जी बोहरा ने अपना पूरा जीवन गौ सेवा एवं प्राकृतिक चिकित्सा को अपना कर्म व धर्म मानते हुए बिताया एवं उसमें बहुत बड़ी सफलताएं भी प्राप्त की , उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण कार्य मन , आत्मा व जन सेवा से जुड़ा हुआ यह भी था कि वे अपने जीवन में पर्यावरण हेतु , ऑक्सीजन हेतु एक लाख वृक्ष लगाएं एवं उन्हें पनपाएं भी , उद्देश्य को पूरा करने की लगन में पच्चास हजार वृक्षों को पनपाया था । यह वृक्ष आज की तारीख में 25 से 40 वर्ष की उम्र के , बड़े-बड़े वृक्ष हो चुके हैं। वे हमेशा वृक्षों को बचाने के लिए कृत संकल्पित रहे । उन्होंने यह कहा था कि मेरे मरने के बाद मुझे जलाया नहीं जाए , क्योंकि मैं यह नहीं चाहता की वृक्षों की लकड़ी मुझ पर जाया हो अतः मरने के बाद मुझे दफना देना , उनकी इच्छा अनुसार वही किया गया ।
वृक्षारोपण व उन्हें पनपाने का महत्वपूर्ण कार्य उनके सेवा भरे जीवन के सबसे बड़े कार्यों में शामिल है , इसी बात को ध्यान में रखते हुए , राजस्थान गौ सेवा संघ दुर्गापुरा में घने वृक्षों के 7 उपवन बनाए जाने का कार्य संस्था के पूर्व अध्यक्षों की याद में प्रारंभ किया गया था । आज सामाजिक कार्यकर्ता और गौ सेवक पावन कुमार जैन के पिताजी की पुण्यतिथि है। इस पुण्यतिथि पर इन उपवनों का लोकार्पण , जो की जयपुर की सासंद श्रीमती मंजू शर्मा द्वारा किया गया था उसके कुछ दृश्यों के साथ, पिताजी के जीवन काल में उनसे जुड़े रहे बुजुर्गों , पदाधिकारियों , सहयोगियों , कार्यकर्ताओं , साथियों , समस्त परिजनों की तरफ से श्री माणिकचंद बोहरा को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन करते हुए पुष्पांजलि से श्रद्धांजलि दी गई।