सेवा भारती भिवानी सिलाई केन्द्रों के माध्यम से पीछे रहे वर्ग को आगे बढ़ाना है: मनोहर लाल
खाकी बाबा सिलाई केन्द्र में सहभोज कार्यक्रम आयोजित
भिवानी-30 नवंबर 2024: सेवा भारती भिवानी ने खाकी बाबा महिला सिलाई केंद्र में महाराज राम कृपा दास के सानिध्य में किया सहभोज का कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेवा भारती के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष मनोहर लाल, संस्कार भारती विभाग संयोजक शिवकुमार चित्रकार, सेवा भारती महिला मंडल उपाध्यक्ष रचना शुक्ला, महिला मंडल सचिव निधि शर्मा, खाकी बाबा स्कूल की वाइस प्रिंसिपल हंस कौर और प्रिंसिपल व पूरा स्टाफ उपस्थित रहा। इसमें मनोहर लाल ने सेवा भारती के विषय में बताया और बताया कि यहां भिवानी के अंदर सेवा भारती के 6 बाल संस्कार केंद्र और 7 सिलाई केंद्र अलग-अलग बस्तियां में चल रहे हैं जिनके माध्यम से जो वर्ग पीछे रह गया है उसको आगे बढ़ाना है और बेटियों को स्वावलंबन बनाना है । संस्कार भारती विभाग संयोजक शिवकुमार चित्रकार ने सह भोज के माध्यम से बच्चों को आपसी मतभेद से दूर रहना और भाई चेहरे को बढ़ावा देने की विषय में बताया और उन्हें बताया कि इससे समरसता की भावना भी उत्पन्न होती है । वाइस प्रिंसिपल हंसकौर ने बताया कि हम किस प्रकार सेवा कर सकते हैं और हमें किस प्रकार की सेवा करनी चाहिए पर्यावरण के बारे में भी उन्होंने जानकारी दी कि हम अपने आसपास के पर्यावरण को भी साफ और स्वच्छ रखें । सचिव निधि शर्मा ने बच्चों को गीता जयंती महोत्सव के बारे में बताया और उसे मनाने के लिए प्रेरित भी किया दोनों केंद्रों पर हनुमान चालीसा का पाठ व श्री राम स्तुति भी की गई। सचिव नैन कुमार ने हमारी संस्कृति के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी। कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने बच्चों को कहा ऐसा कार्यक्रम महीने में एक बार जरूर करना चाहिए इससे आपसी मतभेद खत्म होते हैं और समरसता की भावना उत्पन्न होती है।