LifestyleReligious and Culture

स्व.अनुज राणा के परिजनों के शिक्षा व स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च को वहन करेगी महापंचायत: संपूर्ण सिंह

 दिवंगत पत्रकार एवं रंगकर्मी अनुज राणा के परिजनों के शिक्षा व स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च को वहन करेगी महापंचायत: संपूर्ण सिंह
भिवानी, 12 नवंबर। सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़- चढक़र भाग लेने वाली भिवानी महापंचायत ने नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं रंगकर्मी स्वर्गीय अनुज राणा के परिजनों का शिक्षा व स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च को वहन करने का निर्णय लिया है।

उपरोक्त निर्णय की जानकारी आज स्वयं महापंचायत के संयोजक संपूर्ण सिंह ने स्थानीय मीडिया सेंटर में पत्रकारों से मुलाकात के दौरान दी। महापंचायत के संरक्षक प्रमुख समाजसेवी बृजलाल सर्राफ के मार्गदर्शन में कार्यरत भिवानी महापंचायत भिवानी में समय- समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यों व आपादाओं में भी बढ़- चढक़र भाग लेती रही है।
संपूर्ण सिंह ने कहा कि अनुज राणा ने पूरी ऊमर ईमानदारी व समर्पण भाव से पत्रकारिता की है ऐसे व्यक्ति की मृत्यु उपरांत समाज का उसके परिजनों के साथ मजबूती से खड़े होना अतिआवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार पूरा जीवन समाज सेवा में बिता देते हैं ऐसे में समाज का भी उनके प्रति दायित्व बनता है।
उन्होंने बताया कि भिवानी महापंचायत अनुज राणा की दोनों बेटियों की पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएगी। इसके लिए बेटियां किसी भी अच्छे शिक्षण संस्थान में शिक्षा ग्रहण करें उसका पूरा खर्चा महापंचायत देगी।
उन्होंने कहा कि अनुज राणा के माता-पिता, पत्नी व बच्चों के ईलाज का खर्चा भी महापंचायत वहन करेगी। उन्होंने कहा कि अच्छे से अच्छे अस्पताल उनका नि:शुल्क ईलाज होगा।

Related Articles

Back to top button