HimachalHimachalLifestylerajasthansidhi si baatराज्य

सीवरेज की समस्या से लोग परेशान

भिवानी। शहर के वार्ड नम्बर 3 में राजीव कॉलोनी अंबेडकर भवन गुजरानी रोड के पास सीवरेज की समस्या से लोग परेशान हैं। पिछले 3 माह से सीवरेज की लाइन ब्लॉक है। जिसके चलते सीवरेज का गंदा पानी गली में जमा हो जाता है और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी सोनू प्रताप, बबली, बंटी, शकुंतला, सुमन, मीनाक्षी, प्रमिला, श्यामलाल, सुनीता, स्वीटी, सुरेन्द्र, उर्मिला, सतीश, संजय, कैलाश, कल्याणी, संजय व सतबीर ने बताया कि क्षेत्र में पिछले तीन माह से सीवरेज जाम की समस्या बनी हुई है। सीवरेज का गन्दा पानी गली में जमा हो जाता है,जिसके कारण स्थानीय लोगों को आने जाने में भारी परेशानी होती है। क्षेत्र में सीवरेज पानी जमा हो जाने के कारण मच्छर मक्खी भी पनप गए हैं,जिसके कारण बीमारियां भी फैल गई हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर वे जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी मिल चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर आज जनस्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष जाहिर किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे रोड जाम करने पर मजबूर होंगे।

Related Articles

Back to top button