स्वामी दयाल द्वार के सौंदर्यकरण कार्य का शुभारंभ, नप चेयरमैन ने दिया शीघ्र पूर्ण कराने का आश्वासन
नरेंद्र राजपूत, चरखी दादरी।बाबा स्वामी दयाल न सिर्फ दादरी बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए अत्यंत ही सम्मानीय संत व महापुरूष है। उनकी स्मृति में समर्पित हर एक कार्यक्रम केवल धाम का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का होता है। सालाना उत्सव व वार्षिक मेले में तो पडोसी प्रदेशों व पूरे देश से बाबा के भक्त धाम पर मत्था टेकने के लिए आते है। धाम के प्रत्येक समारोह में छतीस बिरादरी बढचढ कर अपनी सहभागिता दर्ज करवाती है। यह हमारे क्षेत्र क सौभाग्य है कि धाम के निकट चरखी गेट स्थित स्वामी दयाल द्वार का सौदंर्यकरण करने का जिम्मा मिला है। इस काम को कोई कसर नहीं छोडी जाएगी, बल्कि नगर परिषद के माध्यम से ये काम सिरे जल्द से जल्द चढाया जाएगा। इसका शुभारंभ आज से कर दिया गया है। यह बात नप चेयरमैन बख्शीराम सैनी ने कही। आज उन्होंने स्वामी दयाल धाम परिसर में मूर्ति स्थापना के सालाना उत्सव में बतौर अतिथि शिरकत की। इस दौरान सभी ने उनके समक्ष इस गेट के सौंदर्यकरण को लेकर अपनी बात रखी, जिसके बाद इस काम को जल्द सिरे चढवाने का उन्होंने भरोसा दिलाया।
इस दौरान सर्वजातीय खाप फोगाट के प्रधान सुरेश फोगाट, खाप के सचिव कुलदीप फोगाट, महेन्दर सिंह, रामकुमार फोगाट, खाप खजाँची राजबीर सिंह, नरेंदर सिंह, सतबीर सिंह, पूर्व डी ई ओ जय प्रकाश, नथू राम, पार्षद कुलदीप गांधी, राकेश देवी, जतिन फौगाट आदि थे।