Jobs & CarrierLifestyleराजनीतिशख्सियत

सेवानिवृत्ति पर सब इंस्पेक्टर अकाउंटेंट शिवचरण का हुआ भव्य विदाई समारोह

 

रोहतक एस पी कार्यालय में सेवारत सब इंस्पेक्टर ( चीफ अकाउंटेंट) शिवचरण का 35 वर्ष लंबी सेवा के बाद 30 नवंबर सोमवार रिटायर हुए। अवसर पर एसपी कार्यालय में उनका भव्य विदाई समारोह हुआ । जिसमें ए एस पी, वाई वी आर शशि शेखर, आई पी एस ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर ठकर सम्मानित किया। गांव से आए परिवार के सदस्यों और साथियों ने उन्हें फूलों और नोटों की माला पहना कर सम्मानित किया इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ उनके गांव खरावड़ से रघुवीर मलिक ,राजवीर मलिक रणवीर सिंह जगदीश भरद्वाज कुलदीप मलिक रोहताश शर्मा नरेश रोहिल प्रेम मालिक और पूर्व प्रिंसिपल रणवीर सिंह नरवाल उपस्थित रहे। उपस्थित सभी अधिकारियों ने उनके शानदार कार्यों और कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनके सेवानिवृत्ति जीवन के लिए शुभ कामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button