सावित्री जिंदलको कांग्रेस से भी निराशा हाथ लगी मैदान में उतरेंगी या नहींअभी तक नहीं हुआ एलान
हरियाणा में हिसार से भाजपा की टिकट ना मिलने पर नाराज चल रही भारत की चौथी सबसे अमीर सावित्री जिंदलको कांग्रेस से भी निराशा हाथ लगी मैदान में उतरेंगी या अभी तक नहीं हुआ एलान हिला सावित्री जिंदल अब कांग्रेस से टिकट की आस लगाकर बैठी थी , लेकिन सावित्री जिंदल को
कांग्रेस से भी निराशा ही हाथ लगी । इस से पहले उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस भी उन्हें टिकट नहीं देती तो वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी।
जिंदल समर्थक रोजाना जिंदल हाउस फोन मिलाकर पूछ रहे हैं कि मैडम कब नामांकन भरेंगी? मगर जिंदल हाउस के अंदर अभी तक किसी के पास भी इस बात का जवाब नहीं है। सबकी निगाहें अब कांग्रेस की सूचि पर टिकी हुई थी देर रात कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की फाइनल सूचि जारी करदी इस सच्ची में कांग्रेस पार्टी ने हिसार से राम निवास रारा को अपना उम्मीदवार घोषी टी किया है l जिस सेसावित्री जिंदल की आशाओं पर तुषारापात हुआ है l अब देखना है सावित्री जिंदल मैदान में उतरती हैं या नहीं
पर आकर टिक गई हैं। चूंकी जिंदल परिवार पहले कांग्रेस में ही था इसलिए उन्हें उम्मीद है कि कांग्रेस उन्हें हिसार से टिकट जरूर देगी।