ब्रेकिंग न्यूज़

सलामपुर के पुनीत ने जेईई में हासिल किया 99.09 परसेंटाइल

नारनौल। हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित जेईई मेन की परीक्षा में शहर के मोहल्ला सलामपुरा निवासी पुनीत सैनी ने 99.09 परसेंटाइल हासिल कर कीर्तिमान बनाया है। इससे पुनीत के परिवारजन बेहद खुश हैं तथा उन्होंने उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

चाचा लोकेश गांधी ने बताया कि उनके भाई अमित का बेटा पुनीत पढ़ाई में शुरू से ही बड़ा होशियार रहा है तथा उसने राष्ट्रीय स्तर की एनटीए परीक्षा में यह उपलब्धि अर्जित कर पूरे परिवार का नाम रोशन कर दिखाया है। इस परीक्षा के उत्तीर्ण होने उपरांत एडवांस परीक्षा ही शेष है। वह परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद उसके देश की नामी आईआईटी संस्थानों में पढ़ने का रास्ता साफ हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button