rajasthan

सालासर के जय पुजारा ने गोशाला उद्घाटन किया

सालासर के जय पुजारा ने गोशाला उद्घाटन किया

सालासर के जय पुजारा ने गोशाला उद्घाटन किया  सालासर के जय पुजारा ने गोशाला उद्घाटन किया

 

उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के डबोक एयरपोर्ट रोड पर बन रहे श्याम मन्दिर प्रांगण मे नवनिर्मित गोशाला का श्री सालासर धाम मन्दिर के जय पुजारी जी के कर कमलो से विधिवत उद्घाटन हुआ। पुजारी जी ने प्रथम सुरभि गौमाता को प्रणाम कर तिलक लगा माल्यार्पण किया। फिर एक एक कर सभी गायो को मांगलिक गुड़ तिलतैल हरा चारा परोस कर गौमाता के उद्घोष के साथ शुभारंभ किया। अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि इस्कॉन कोवे के प्रोजेक्ट डाइरेक्टर मदन गोविंद प्रभु जी की भी गरिमामय उपस्थिति रही।इससे पूर्व प्रात: गौशाला मे हवन-पूजन किया गया। प्रारम्भ मे महाराज ने प्रांगण मे हो रहे श्री श्याम कीर्तन मे दरबार के समक्ष पधार कर प्रज्वलित ज्योत मे आहुति प्रदान कर शीघ्र भव्य विशाल मन्दिर बनने की कामना की।पुजारी ने कहा कि इस दिव्य देवभूमि मे गणेश जी, हनुमान जी, शिव जी, राणी सती तथा श्याम मन्दिर बनने से उदयपुर और मेवाड मे बाहर से आने वाले भक्त और पर्यटक दर्शन करने अवश्य आयेगें।कीर्तन मे जयपुर के गोविंद निशा दत्त शर्मा,केमिता राठौड, अनिल आनन्द शर्मा, भावना शर्मा, योगेश सैनी तथा सुनन्दा चौबीसा आदि भजन गायको ने श्याम गुणगान कर हाजिरि लगाई। आरती पश्चात सभी को महाप्रसाद परोसा।

Related Articles

Back to top button