राज्य
सरस मेला में सलीम प्यारे व हेमंत सैनी टीम की रही धूम
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2024/11/d217b7d3-005a-45bd-84c3-9efc8c588e58-780x470.jpg)
भिवानी, 27 नवंबर। पंचकूला के सेक्टर 5 में 15 नवंबर से 26 नवंबर तक आयोजित सरस मेला में सलीम प्यारे की सहयोगी टीम हेमंत सैनी कल्चरल थिएटर एंड वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों की हरियाणवी संस्कृति नृत्य की धूम रही। सलीम प्यारे व सोसाइटी के कलाकारों द्वारा आर्ट एंड कल्चर विभाग का बहुत-बहुत धन्यवाद करती है जिन्होंने इस मेले में अपने प्रस्तुति दिखाने का एवं हरियाणवी संस्कृति का प्रचार प्रसार करने का एक मौका दिया। इस अवसर पर सलीम प्यार, संजय, हिमांशु, प्रिंस ,उमाकांत, मनोज, कविता ,भावना, सुरभि, प्रियंका ,अनु, मुस्कान, आदि कलाकार मौजूद रहे।