CrimeLifestyle
Trending

सिरसा पुलिस ने “ऑपरेशन आक्रमण” के तहत अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 29 लोगों को किया गिरफ्तार 

 एक युवक से 82 ग्राम हैरोइन जबकि दो लोगों से दो अवैध पिस्तौल बरामद किए
राजेन्द्र कुमार
सिरसा। हरियाणा में सिरसा जिला पुलिस ने गैर कानूनी धंधा करने वालों तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाने के लिए रविवार को   “ऑपरेशन आक्रमण” चलाया । इस अभियान में पुलिस की विभिन्न टीमों ने मादक पदार्थ तस्करों, अवैध शराब तस्करों, अवैध असला धारकों, जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे लोगों के ठिकानों पर दबिश दी। ऑपरेशन आक्रमण के तहत जिला पुलिस ने आज विभिन्न गैर कानूनी धंधों तथा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त 29 लोगों को गिरफ्तार किया है।जिला भर में सुबह 6-00 बजे से दोपहर 12 बजे तक ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया।   आज ऑपरेशन आक्रमण के दौरान मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज  कर गिरफ्तार किए गए एक युवक के कब्जे से लाखों रुपए की 82 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। शस्त्र अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को काबू कर उनके कब्जे से दो अवैध पिस्तौल तथा 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं । इसके अलावा “ऑपरेशन आक्रमण “के दौरान विभिन्न अपराधिक मामलों में वांछित 26 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया ।
        “ऑपरेशन आक्रमण” के दौरान  जिला पुलिस ने जिले के अंदर तथा सीमावर्ती राज्यों पंजाब व राजस्थान की ओर से प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन व व्यक्ति की बारीकी से चेकिंग कर संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखी गई  तथा यातायात नियमों की अवहेलना करने की आरोप में अनेक वाहनों के चालान भी काटे गए हैं। अभियान के दौरान जिला के सभी शहरों ,कस्बा के चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संदिग्ध मार्गों पर विशेष रूप से नाकाबंदी, चेकिंग व पैदल गश्त कर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया । अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है तथा अपराधी किस्म के लोगों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाना है ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें।  भविष्य में भी अवैध धंधा करने वालों तथा अपराध व अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान जारी रहेंगे।
   पुलिस ने  डिंग क्षेत्र से कार सवार युवक को  लाखों रुपए की 82 ग्राम हेरोइन सहित काबू करने में  सफलता हासिल की ।  पकड़े गए आरोपी की पहचान संदीप उर्फ कपिल पुत्र हरबंस सिंह निवासी गांव बणी जिला सिरसा के रुप में हुई है । आरोपी के खिलाफ थाना डिंग में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है ।

Related Articles

Back to top button