देश-दुनियाबिज़नेसराजनीति

सिरसा की मंडियों में 2795 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद

राजेन्द्र कुमार
सिरसा, 10 अक्तूबर। हरियाणा में सिरसा जिला की विभिन्न मंडियों में खरीद एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 2795 मीट्रिक टन (एमटी) धान की खरीद की जा चुकी है। कुल आवक में से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा 1989 एमटी, हैफेड द्वारा 697 एमटी तथा हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा 109 एमटी खरीदी की गई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खरीद प्रक्रिया एवं उठान में तेजी लाने के निर्देश दिए।
          उपयुक्त शांतनु शर्मा ने बताया कि 9 अक्तूबर तक बड़ागुढ़ा मंडी में 502 एमटी, डबवाली मंडी में 225 एमटी, कालांवाली मंडी में 1262 एमटी, फग्गु मंडी में 109 एमटी, रानियां मंडी में 414 एमटी, रोड़ी में 49 एमटी, सिरसा मंडी में 228 एमटी धान की खरीद दर्ज की गई।
          उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि धान को सुखाकर मंडी में लेकर आए, ताकि जल्द खरीद की जा सके। धान की फसल की कटाई के बाद फसल के अवशेषों को आग न लगाएं, बल्कि इन अवशेषों से पशुओं के लिए चारा बनाएं और इसे जमीन में मिलाकर उपजाऊ शक्ति बढ़ाएं।
फ़ोटो विवरण:01:- सिरसा की अनाज मंडी में बिक्री के लिए आया धान।

Related Articles

Back to top button