सार्वजनिक स्थानों पर नशा बेचने व करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन
असामाजिक तत्वों ने क्षेत्रवासियों का जीना किया दूभर, पुलिस करे कार्रवाई : भगवानदास कालिया
भिवानी, 03 दिसंबर : स्थानीय ढ़ाणा रोड़ वार्ड नंबर-13 के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले असामाजिक तत्वों पर रोक लगाने की मांग उठाई है। उनका कहना है कि सार्वजनिक स्थानों पर बैठने वाले नशेड़ी उनके बच्चों को बुरी आदत का शिकार बना रहे है। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने पहुंचे भगवानदास कालिया, कृष्ण नागर जलेबीवाला, फूले सहित अन्य क्षेत्रवासियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्व अवैध शराब बेचने का काम करते है तथा वही पर कुछ लोग शराब पीकर क्षेत्र की महिलाओं से अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा कुछ लोग सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर शराब पीने के अलावा जुआ खेलते रहते है। यही नहीं उक्त असामाजिक तत्वों को ऐसा करने से रोकने पर वे झगड़े को उतारू हो जाते है। जिसके चलते क्षेत्रवासी खासे परेशान है। उन्होंने बताया कि ऐसे असामाजिक तत्वों ने क्षेत्रवासियों का जीना दूभर कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कई बार जैन चौक पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है, लेकिन सार्वजनिक तौर पर नशा बेचने व करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि ऐसे असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए, ताकि उनके बच्चें नशे की गर्त में जाने से बच सकें। इस अवसर पर अजमेर, सीताराम, विक्रम, सुरेंद्र, नरेंद्र, कृष्ण कुमार, विकास, सज्जन, रवि, सन्नी, ओमप्रकाश, पवन, रामफल, अजय, विनोद, कमला, ज्योति, कमलेश, सावित्री, शकुंतला सहित अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।