सूर्यवंशी महाराजा शूरसैनी की जयंती के उपलक्ष्य में सैनी समाज का द्वितीय महाकुंभ एक दिसंबर को
सैनी समाज के उत्थान एवं तरक्की की दिशा पर महाकुंभ में होगी चर्चा : प्रदेशाध्यक्ष राजेश दहिया
भिवानी, 16 नवंबर : सूर्यवंशी महाराजा शूरसैनी की जयंती के उपलक्ष्य में एक दिसंबर को कैथल में सैनी महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। इस महाकुंभ में प्रदेश भर से सैनी समाज को एकजुट करने के लिए सैनी महापंचायत हरियाणा द्वारा इन दिनों निमंत्रण अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर जाकर सैनी समाज को कार्यक्रम मेंं पहुंचने का निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सैनी महापंचायत हरियाणा के पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष राजेश दहिया के नेतृत्व में शनिवार को स्थानीय हनुमान ढ़ाणी में पहुंचे तथा द्वितीय सैनी महाकुंभ में पहुंचने का निमंत्रण दिया। सैनी महापंचायत हरियाणा के पदाधिकारियों का भिवानी पहुंचने पर प्रधान नरेश सैनी ने स्वागत किया। इस मौके पर सैनी महापंचायत हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश दहिया व सैनी समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश सैनी ने बताया कि सूर्यवंशी महाराजा शूरसैनी की जयंती के उपलक्ष्य में कैथल के चंदाना गेट बाबा गैबी साहब डेरा ग्राऊंड में द्वितीय सैनी महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शिरकत करेंगे। इसके अलावा सैनी समाज के पूर्व सांसद, सांसद, विधायक, पार्षद, सरपंच एवं पंच सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी पहुंचेंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा, जिसमें अमित सैनी रोहतकिया व अन्य कलाकार भी पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीतिक होगा, जिसमें सिर्फ सैनी समाज के उत्थान एवं तरक्की की दिशा में कार्य करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने सैनी समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे तथा समाज की एकता का परिचय दे। उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में प्रदेश भर का सैनी समाज एक मंच पर एकत्रित होगा तथा समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक व शैक्षिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैनी महाकुंीा समरसता, एकता और समाज सुधार को प्रोत्साहित करेगा। इसके अलावा इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को समाजसेवा और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान नरेश सैनी, पार्षद प्रतिनिधि पवन, एडवोकेट धीरज, विजय दहिया, शंकर लाल, सुनील, राजकुमार, एडवोकेट संदीप, शिवजी, फूल सिंह, छोटू, प्रेम, वीरू, सुंदर, दीपक, वीरेंद्र, अजय, सुनील, पंकज, विकास सहित सैनी समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।