सुरतामाई मंदिर में सत्संग व भंडारा आयोजित
भिवानी, 26 सितंबर। स्थानीय हांसी रोड़ स्थित सुरतामाई मंदिर में महंत एवं सुरतामाई के शिष्य कल्लू नाथ महाराज के चौला छोडऩे तीसरे दिन हवन-यज्ञ व भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में अनेक साधू संतों व श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और सुरतामाई व महंत कल्लूनाथ महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस दौरान उपस्थित संतों को दक्षिणा भी भेंट की। ठेकेदार ओमप्रकाश संभ्रवाल ने बताया कि महंत कल्लूनाथ महाराज ने पिछले कई वर्षों से आश्रम की सेवा की है। उन्होंने अपनी भक्ति के माध्यम से समाज को एक अच्छी दशा व दिशा देेने का काम किया। उन्होंने बताया कि बहादुरगढ़ से स्वरूप नाथ महाराज, पालूवास से महेन्द्र नाथ महाराज व अस्थल बोहर से भी संतों ने शिरकत की। इस अवसर पर पवन, सुरेश, सोमदत, राजेन्द्र कौशिक, राजेश कुमार व बबली चांग, राजू पूनिया, कृष्ण कुमार, श्रीराम महरा, विनय, पंजाब से कालू, रवि, नरेन्द्र, सोनू, चमेली, प्रेम, पंजाब से गुड्डी, सोनू कटारिया, जीतू, रमन, अरविंद व राजू बिजलीवाला समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।