[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

सरकार किसानों के हकों को छिनने का काम कर रही है: चढूनी 

किसान बोले : जब तक बीमा क्लेम उनके खातों में नहीं आएगा धरना रहेगा जारी।

राजेंद्र कुमार
सिरसा। तहसील कार्यालय नाथूसरी चौपटा में बीमा क्लेम व मुआवजे को लेकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के 48 वें दिन किसानों ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने धरने में शिरकत की। पास पड़ोस के गांवों की महिलाएं नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनिया के नेतृत्व में अपने-अपने गांव से पैदल चलकर धरना स्थल पर पहुंचकर समर्थन दिया।
सिरसा के कस्बा नाथूसरी चोपटा में आमरण अनशन पर बैठे किसानों को ज्यूस पीलाकर अनशन खत्म करवाते नगराधीश अजय कुमार।
किसानों ने सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ नाथूसरी चौपटा में ट्रैक्टर मार्च निकालकर रोष प्रदर्शन किया। उधर,शिव मंदिर धर्मशाला में क्षेत्र के 55 गांवों की पंचायत हुई जिसमें सर्वसम्मति से पांच किसानों का आमरण अनशन तुड़वाने का फैसला लिया। पंचायत के फैसले के अनुसार नगराधीश अजय कुमार ने आमरण अनशन पर बैठे किसान नंदलाल ढिल्लों, भरत सिंह झाझड़ा, अमन बैनीवाल, नरेंद्र पाल व दीवान सहारण को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया। इस दौरान किसानों ने कहा कि जब तक बीमा क्लेम उनके खातों में नहीं आएगा धरना जारी रहेगा।
     किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने नाथूसरी चौपटा में धरनारत्त किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार से मांगे मनवाने के लिए किसानों को भूखा रहने की बजाय पूरी मजबूती से सरकार के साथ लडऩे की जरूरत है। सरकार किसानों के हकों को छिनने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अपने हक के लिए हर वर्ग को आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अफ सर व कर्मचारी जनता के नौकर होते हैं ना की मलिक। युवा किसान नेता रवि आजाद ने भी धरने में शिरकत कर किसानों का समर्थन किया। हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की तरफ  से प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष बैनीवाल, नाथूसरी कलां की सरपंच रीटा कासनियां, जिलाध्यक्ष जसकरण सिंह सहित सभी सरपंचों ने धरना स्थल पर पहुंचकर किसानों को समर्थन दिया।

Related Articles

Back to top button