सरकार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी न करे: जयकिशन शर्मा
भिवानी l हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन रजि. नं. 41 मुख्यालय चरखी दादरी संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ की शहरी ब्रांच की मिटींग चिडि़याघर रोड़ यूनियन कार्यालय में शहरी ब्रांच के प्रधान जयकिशन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मिटींग का संचालन सचिव रणबीर पुनियां ने किया। यह जानकारी जिला प्रैस सचिव अमित कुमार जांगड़ा ने दी।
मिटींग को सम्बोधित करते हुए जयकिशन शर्मा ने बताया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग भिवानी में हरियाणा कौशल रोजगार निगम में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले 2 महिने से वेतन नहीं मिला है। जिससे कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि लगभग एक वर्ष के उपरांत इएसआई कार्ड भी नहीं बने हैं जिससे कर्मचारियों को अपना ईलाज करवाने में काफी कठिनाई हो रही हैं। बहुत से कर्मचारियों का पीएफ भी बकाया है। कर्मचारी अपनी पदौन्नति के लिए लम्बे समय से इन्तजार कर रहे है तथा एलटीसी का भुगतान भी नहीं किया गया है। जो डब्ल्यूपीओ आईटीआई की शैक्षणिक योग्यता के तहत लगे हैं उनको टैक्निकल पे-स्केल दिया जाए जो कि 25400 है। ग्रुप डी की वेतन विसंगति में त्रुटि को दूर किया जाये तथा ग्रुप डी का कर्मचारी केन्द्र में 18000 शुरूआती वेतन ले रहा है हरियाणा में उनको 16900 शुरूआती वेतन दिया जा रहा है जोकि कर्मचारियों के साथ सरासर अन्याय है जिसके प्रति कर्मचारी बहुत लामबंध हैं।
जयकिशन शर्मा ने बताया कि सभी कर्मचारियों का हाउस रैंट बढ़ाया जाए जिसमें डीए 42 प्रतिशत हो चुका है हाउस रेंट वहीं का वहीं रूका हुआ है। सभी आरएमई स्टाफ के कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए क्योंकि आरएमई स्टाफ की ड्यूटी 24 घंटे रहती है तथा ड्यूटी के दौरान शिवर सफाई के समय व मोटर चलाते समय करंट लगने का भय हमेशा रहता है। शहर में जब बाढ़ की स्थिति होती है तो कर्मचारी अपनी जान हथेली पर रखकर सेवा भाव से कार्य करते हैं। जनस्वास्थ्य विभाग कर्मियों को पेयजल कनैक्शन फ्री दिया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए। अस्टीमेट के प्रोविजनल के अनुसार सभी पदों को एचआरएमएस पोर्टल पर चढ़ाया जाए। मस्ट्रोल व टर्म एम्पाइंटी पर लगे कर्मचारियों का वेतन समान काम समान वेतन अनुसार दिया जाए।
इस अवसर पर जिला कार्यालय सचिव चांदीराम, जिला प्रैस सचिव अमित कुमार जांगड़ा, कोषाध्यक्ष विजेन्द्र परमार, वरिष्ठ उपप्रधान बजरंग लाल, राधेश्याम, प्रशांत, विनोद पराशर, रविन्द्र शर्मा, कृष्ण, प्रदीप, सुखबीर, रामधारी, श्रीपाल राठी, सुभाष नसीब, परमजीत, कुलदीप, प्रमोद, अनिल, रामकिशोर, राजसिंह, भिक्षाराम, हरीश, नरेश, राजकुमार, रामनिवास, राकेश वर्मा, राजेश उपस्थित थे।