देश-दुनियाबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
Trending

सरकार बनते ही पानी निकासी की समस्या को जड़ से खत्म करेंगे : जयवीर

खरखौदा/ हेमंत कुमार।

कांग्रेस पार्टी के खरखोदा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी व लगातार तीन बार के विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि शहर की पानी निकासी की समस्या को सरकार बनते ही जड़ से खत्म करने का काम करेंगे । यह कथन गोपालपुर मार्ग पर शिव गार्डन में कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा में ही मुख्य मुकाबला है। अन्य पार्टिया तो सिर्फ वोट काटने का काम करेंगी । अब तो सिर्फ मतदाता मतदान की तारीख के इंतजार में बैठा है। कि कब वह अपने मत का सही प्रयोग करके 10 साल से प्रदेश को बर्बाद करने का बीजेपी ने जो काम किया है उससे छुटकारा चाहती है।उन्होंने कहा कि 2009 में चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी। तब खरखोदा में 800 करोड रुपए के विकास कार्य मंजूर किए गए थे। जिसमे बस अड्डा, बाईपास ,खरखौदा के मुख्य सड़क मार्ग ,सीवरेज लाइन ,कॉलेज, मिनी सचिवालय, सरकारी अस्पताल, पार्क आदि विकास कार्य करवाने का काम किया गया था। यहां तक की शहर की सुरक्षा के लिए मुख्य चौक चौराहे पर कैमरे भी लगवाए गए थे। जिनकी देखभाल न होने के कारण आज वह बंद पड़े हैं। बीजेपी सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में क्षेत्र के साथ बहुत बड़ा भेदभाव किया है। जिसका जवाब जनता 5 अक्टूबर को वोट की चोट से देने का काम करेगी । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के साथ 36 बिरादरी का समर्थन हासिल है।

 

इस जन समर्थन से कांग्रेस की जीत निश्चित है। प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनेगी । उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को नामांकन फॉर्म भरेंगे और 2009 में 25284 वोटो से खरखौदा विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी। जिसका रिकॉर्ड 2025 के चुनाव में क्षेत्र के मतदाता तोड़कर एक नया रिकार्ड बनाने का काम किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, बल्लू ठेकेदार, सुषमा , बबलू बरोना, अंकित दहिया आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button