सरकार किसानों की जायज मांगों को गंभीरता से लेकर उन्हें स्वीकार कर आंदोलन को समाप्त करवाए। सर्वखाप
I
किसान आंदोलन में दिन प्रतिदिन आ रही गंभीरता को देखते हुए 19 दिसंबर गुरुवार को रोहतक और आसपास के क्षेत्र की खापों के प्रधानों और प्रतिनिधियों की एक अहम बैठक रोहतक खाप 84 प्रधान हरदीप सिंह अहलावत के निवास पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता रोहतक खाप 84 प्रधान हरदीप सिंह अहलावत ने की। लगभग दो घंटे चली इस बैठक में माहौल काफी गंभीर रहा। सर्वप्रथम उपस्थित सभी प्रधानों और प्रतिनिधियों में किसान नेता डल्लेवाला की सेहत की सलामती की अरदास की।सर्वखाप संयोजक महेंद्र सिंह नांदल ने आंदोलनरत किसानों के प्रमुख नेता डल्लेवाला के लंबे आमरण अनशन पर उन की बिगड़ती सेहत को लेकर चिंता जताते कहा कि सरकार को किसानों की मांगों को गंभीरता से लेना चाहिए। किसान पहले आंदोलन के दौरान भी इन मांगों पर गंभीर थे ।उस समय सरकार ने लाए गए तीन कृषि कानूनों को समाप्त कर और इन मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया था ।लेकिन आंदोलन समाप्ति के बाद सरकार ने इसमें किसी प्रकार की गंभीरता नहीं दिखाई और न ही किसानों की मांगें पूरी की।एमएसपी और अन्य पुरानी मांगों को लेकर किसान एक बार फिर आंदोलनरत है। सरकार को चाहिए कि किसानों के साथ एक टेबल पर बैठकर गंभीरता से वार्तालाप करें और इन मांगों का समाधान निकालें। हुड्डा खाप पूर्व प्रधान धर्मपाल हुड्डा ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाला की हालत गंभीर होती जा रही है ऐसे में अगर उनको कुछ हुआ तो सरकार की हठधर्मिता इसके लिए पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगी। ऐसे में आंदोलन का स्वरूप गंभीर हो सकता । उन्होंने राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के किसान आंदोलन के प्रति विवादित बयान के लिए भी उनकी कडी़ आलोचना की और किसानों से माफी मांगने की बात कही। सर्वखाप प्रवक्ता कैप्टन जगवीर मलिक ने कहा कि किसान न्यूनतम मूल्य की गारंटी की मांग कर रहे हैं जो सरकार स्वयं निर्धारित करती है फिर भी सरकार इसमें गंभीर नहीं है ।देखने में आता है कि बड़ी-बड़ी दवा कंपनियां 20 रुपये की दवा पर कीमत200 अंकित कर बड़ा मुनाफा कमाती हैं । व्यापारी लोग सस्ते दामों पर अनाज खरीद कर उसका आटा और मैदा बनाकर दौगुने दामों पर बेच रहे हैं ।ऐसे ही उद्योगपति अपने सामान पर अधिकतम मूल्य लिखकर खूब मुनाफा कमा कर आम जनता को लूट रहे हैं। सरकार को इन मुनाफाखोरों के प्रति गंभीर होना चाहिए। किसानअन्नदाता है उनकी मांगों को सरकार ने धैर्य से सुनकर पूरा करना चाहिए ताकि यह अन्नदाता खेतों में जाकर मेहनत से अधिक से अधिक अन्न उपजा सके और अपने परिवार का पालन पोषण अच्छी तरीके से कर सके।
**रोहतक खाप 84 प्रधान हरदीप अहलावत ने सरकार से मांग की है कि सरकार को जल्दी से जल्दी किसानों को एक मेज पर बुलाकर उनके साथ बातचीत करके उनकी जायज मांगों को मानकर आंदोलन समाप्त करवाना चाहिए न की इसे लंबा खींचना चाहिए। किसान आंदोलन को लंबा खींचते देख ऐसा लगता है कि सरकार इस आंदोलन से अपना कोई उद्देश्य हल करने के लिए किसानों को बदनाम कर रही है। बैठक में अहलावत खाप प्रधान जयसिंह अहलावत, हुड्डा खाप कार्यकारी प्रधान फूल हुड्डा ,लौरा खाप प्रधान सुरेंद्र सिंह लौरा, हुड्डा खाप पूर्व प्रधान धर्मपाल हुड्डा ,सर्व खाप का प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक,मलिक खाप प्रतिनिधि राजवीर मलिक, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
चौधरी महेंद्र सिंह नांदल संयोजक सर्व खाप
92155 20350