राजनीति

समाजसेवी रविंद्र सिंह मटरु ने आम आदमी पार्टी कार्यालय में युवाओं को दिया वाईफाई का तोहफा

आम आदमी पार्टी कार्यालय में युवाओं को आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता प्रसिद्ध समाजसेवी श्री रविंद्र सिंह मटरु जी ने दिया वाईफाई का तोहफा

आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता श्री रविंद्र सिंह मटरू जी ने अपने कार्यालय में युवाओं को दिया एजुकेशन के लिए वाईफाई का विशेष तोहफा

सैकड़ों की तादाद में पार्टी कार्यालय पहुंचे आस पड़ोस के गांँव के युवा साथियों ने जोरदार तरीके से आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता श्री रविंद्र सिंह मटरू जी का फूल मालाओं से स्वागत कर जताया आभार

इस अवसर पर युथआइकॉन युवाओं के मार्गदर्शक आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता श्री रविंद्र सिंह मटरु जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम जब घर से निकल कर आते हैं तो परिवार हम पर एक आस लगा कर बैठा रहता है कि हमारा बच्चा सही दिशा में आगे बढ़ते हुए सही जगह जा कर बैठ उठ रहा है या किसी कोचिंग संस्थान पर कोचिंग ले रहा है

परिवार का भविष्य युवाओं पर केंद्रित रहता है श्री मटरु जी ने कहा आज ऑनलाइन एजुकेशन का दौर है बच्चों को वाईफाई जैसी सुविधा अगर मुहैया करवाई जाती है तो ऑनलाइन क्लासेस बढ़िया तरीके से मैनेज कर सकते हैं उन्होंने कहा इस वाईफाई का इस्तेमाल अपनी शिक्षा केंद्र बिंदु बनाकर करना

युवा कल का भविष्य है
और आने वाला समय युवाओं का है
शिक्षा को बेस बनाकर आप आगे बढ़ना नशे पत्ते से दूर रहना

ओबीसी प्रकोष्ठ डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जीतू कपिल ने कहा आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता श्री रविंद्र सिंह मटरु जी सदैव युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे हैं और युवाओं के रोल मॉडल
आज इतनी तादाद में युवा साथी विशेष तौर पर उनकी तरफ से वाईफाई के दिए उपहार स्वरूप उनका आभार व्यक्त करने इतनी भारी तादाद में पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं युवा साथियों की तरफ से वाईफाई जैसी सुविधा उपलब्ध करवाने हेतु उनका दिल से धन्यवाद

इस अवसर पर एससी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शशिकांत सिहार ओबीसी प्रकोष्ठ डिस्टिक सेक्रेट्री जीतू कपिल पूर्व मीडिया प्रभारी जिला महेंद्रगढ़ अजीत यादव नागेंद्र शर्मा अमरपुर जौरासी अनिल जांगड़ा हिमांशु सैनी पुरानी मंडी
जतिन यादव डेरोली अहिर कृष्ण कुतुबपुर मयंक सीहमा कपिल सीहमा अनूप सलुनी पवन सैनी नुणी शेखपुरा अनु नुणी शेखपुरा
मनजीत ढौहर कला अमन नारनौल करण सिंह जैलाफ
व अन्य साथी रहे इस अवसर पर साथ

Related Articles

Back to top button