इस वर्ष के आदर्श शिक्षक सम्मान 2024 के अंतर्गत सम्मानित होने वाले शिक्षकों में श्री प्रवेश गौतम धीराना , सुरेंद्र शर्मा सांगा, अरुणा कोहाड़, डॉक्टर महेंद्र पंवार कोहाड , राकेश जैन कोहड़ , सुखबीर सिंह भिवानी , मनीष कुमार बापोड़ा , राजेश कुमार भिवानी , विजय कुमार भुरटाना , आशीष कुमार लहलाना , हेमंत कुमार भिवानी , मनोज शर्मा भिवानी हैं रहे जो कि विभिन्न विधाओं में शिक्षाविद् हैं l
और शिक्षा का ज्ञान और प्रसार सतत एवम् निर्विघ्न रूप से अनेकों वर्षों से कर रहे हैं । फिर क्षेत्र चाहे कला , संगीत , नाट्य मंचन , काव्य रचना , नृत्य , गायन , किताबी शिक्षा हो इनके प्रयास कभी खत्म नहीं हुये । लायंस क्लब भिवानी सुरभि की अगुवाई में तथा लायन्स क्लब के संभागीय अध्यक्ष लायन पुनीत जैन जींद और जोन चेयरमैन लायन पंकज गोयल के मार्गदर्शन में इस शिक्षक दिवस एवम् सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । इसमें सहयोगी संस्थाएं नटराज कला मंच , आइएमए हरियाणा , अन्तरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल आदि संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सहभागिता की और इन संस्थाओं के माननीय सदस्यों ने सम्मानित शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए सभी को अंग वस्त्र , माला , श्रीफल , तिलक , प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया और एक एक यादगार उपहार यानी गिफ्ट सभी को सम्मानपूर्वक भेंट की ।
वंदना अस्पताल भिवानी परिसर में अयोजित इस सम्मान समारोह में संस्था के पदाधिकारियों में लायन नरेंद्र अग्रवाल क्लब सचिव , लायन उमेद सिंह पूनिया वित्त सचिव, लायन डॉक्टर वंदना पूनिया कार्यक्रम संयोजक , लायन डॉक्टर करन पूनिया क्लब अध्यक्ष , कोऑर्डिनेटर लायन डॉक्टर बनी सिंह , कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर रमेश खासा , डॉक्टर कपिल शर्मा , प्रवीण शर्मा , मनोज शर्मा , पद्मा शर्मा , संस्था स्टाफ राज सिंह , नीतू , रानी , इंदू , लक्ष्मी ,रेखा , अजीत , पिंकी आदि भी मौजूद रहे ।