Lifestyleदेश-दुनियाबिज़नेसराजनीति

समाज सेवा को समर्पित कैप्टन जगबीर मलिक हुए सम्मानित।

समाज सेवक कैप्टन जगबीर मलिक हुए सम्मानित।

हमारे पूर्व सैनिक हमारा गौरव और सम्मान है। *
ले जनरल मनजिंदर सिंह

जिला रोहतक प्रारम्भ काल से वीर सेनानियों की जन्म भूमि रहा है । ये वीर सेनानी सेवा निवृत्ति की उपरांत भी समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते हैं।

इन पूर्व गौरव सेनानियों की एक रैली 30 नवंबर को हिसार मिलिट्री स्टेशन में आयोजित हुई जिसमें जिला रोहतक से जिला सैनिक बोर्ड रोहतक की सचिव विंग कमांडर गौरीका सुहाग, हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रदेश प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक और रोहतक के जिला प्रधान हवलदार सीलक राम लठवाल की अगुवाई में 60 पूर्व सैनिकों का एक दल सेना की बस द्वारा हिसार कैंट पहुंचा। जहां पर पहुंचने पर कर्नल अविनाश कुमार ,ले कर्नल वी एस यादव और रिसलदार वजीर सिंह की टीम उनका जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया। स्वागत एवं जलपान के उपरांत सभी पूर्व सैनिक सप्त शक्ति कमान के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, अति विशेष सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल के पूर्व सैनिक सम्मेलन में उपस्थित रहे। सम्मेलन में पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों के कल्याण संबंधी अनेक जानकारियां प्रदान की गई । रैली में सभी रिकॉर्ड्स के अधिकारी वहां उपस्थित रहे जिन्होंने सैनिकों की समस्याएं सनी और उनका निराकरण किया।

अवसर पर जनरल साहब ने दर्जनों वीर नारियों और अशक्त पूर्व सैनिकों को विभिन्न प्रकार की कीमती वस्तुएं भेंट कर सम्मानित किया गया। **रोहतक के गांव खरावड़ **के समाजसेवी कैप्टन **जगबीर मलिक **सहित विभिन्न जिलों के चार समाज सेवी पूर्व सैनिकों को विशेष रूप से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जनरल मनजिंदर सिंह ने कहा कि हमारे पूर्व सैनिक हमारा अभिमान, गौरव और हमारी शान है। हम चाहते हैं कि हमारे सैनिक रिटायरमेंट के उपरांत समाज में अच्छे कार्य करें और सेना का नाम रोशन करें। आज इस पूर्व सैनिक रैली में हम अपने उन पूर्व सैनिकों को तहे दिल से सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने कैप्टन जगवीर सिंह मलिक की तरह समाज सेवा में बढ़-चढ़कर अपनी सेवाएं दी हैं। रोहतक से इस सैनिक रैली में पहुंचने वाले गौरव सैनानियों में कैप्टन बलवान सिंह अहलावत ,कैप्टन राजवीर शौर्य चक्र , लेफ्टिनेंट रामकुमार ,सूबेदार जय सिंह नायब सूबेदार धर्मवीर ,सेना मेडल , सूबेदार राजकुमार शर्मा,हवलदार नरेश रिटोली, हवलदार धर्मवीर खटकड़, हवलदार नरेश शर्मा, हवलदार राजेश मलिक सहित पांच दर्जन पूर्व सैनिक शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button