समाज सेवक कैप्टन जगबीर मलिक को आर्मी स्टेशन हेडक्वार्टर रोहतक ने किया सम्मानित

निस्वार्थ समाज सेवक कैप्टन जगबीर मलिक को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस कर रहा हूं।** कर्नल अतुल सूरी
रोहतक-
हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक कर्नल अतुल सूरी के विशेष निमंत्रण पर 28 फरवरी वीरवार को आर्मी स्टेशन मुख्यालय रोहतक पहुंचे ।
स्टेशन एडम कमांडेंट कर्नल अतुल सूरी ने उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें उनकी समाज सेवाओं के लिए स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए बताया कि पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में मैंने निकट से देखा है कि कैप्टन जगबीर मलिक रोहतक और आसपास के क्षेत्र के पूर्व सैनिकों और वीर नारियों सहित पूर्व सैनिकों के कार्यक्रमों में हमेशा अग्रणी रहते हैं। सैनिकों की आवाज उठाने में वे हमेशा तत्पर रहते हैं ।
उन्होंने विजय द्वार के पूर्निर्माण ,कर्नल होशियार सिंह दहिया ,परमवीर चक्र के समाधि स्थल के जीर्णोद्धार के लिए पूर्व सैनिकों की आवाज हरियाणा सरकार तक पहुंचाई है ।उन्होंने पूर्व सैनिकों की सभी संस्थाओं स्टेशन हेड क्वार्टर, जिला सैनिक बोर्ड सीएसडी कैंटीन, डीपीडीओ, ईसीएचएस सभी के लिए एकीकृत भवन बनाने के लिए पूर्व सैनिकों की आवाज को सरकार तक पहुंचा है।जिसको मध्य नजर रखते हुए कई जिलों में यह काम शुरू हो चुका है । प्रत्येक वर्ष कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रद्धांजलि सभा का सभा का आयोजन करने के सूत्रधार होते हैं।
उन्होंनेकहा कि क्षारोपण करवाने में कैप्टन जगवीर मलिक हमेशा अग्रणी रहते हैं। वृक्षारोपण ,रक्तदान और मेडिकल कैंंप का आयोजन कर ,वे अधिकारियों को आमंत्रित करते रहते हैं। कैप्टन मलिक स्कूलों और
उन्होंनेेकहा कि वे अक्सर कॉलेजों में नशा मुक्ति ,करियर काउंसलिंग ,पर्यावरण व जल संरक्षण, प्रदूषण से नहरों को बचाने आदि पर हमेशा व्याख्यान देने के लिए जाते रहते हैं और युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए जागृत करते रहते हैं। हम उनकी समाज सेवा भावना से बहुत प्रभावित हैं । कर्नल सूरी ने कहा कि हम कैप्टन मलिक को उनकी समाज सेवाओं के लिए आर्मी स्टेशन मुख्यालय रोहतक की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए गर्भ महसूस कर रहे हैं ।साथ ही उनसे आग्रह करूंगा कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार से दूसरों के काम आते रहे ।इस अवसर पर कर्नल एम नेगी ,कर्नल एमएस धनकर ,कर्नल वीएस दहिया कैप्टन बलवान अहलावत रिसलदार मेजर सुखबीर अहलावत ,नायब सूबेदार इंदर सिंह और हवलदार दीपक हुड्डा सहित दर्जनों पूर्व सैनिक और सैनिक उपस्थित रहे ।