राज्य

समाज के अन्य युवाओं के लिए मनोज वर्मा की उपलब्धि बनेगी प्रेरणा स्त्रोत : अधिवक्ता दीपक सोनी

बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर उचित मार्गदर्शन करे अभिभावक : रक्तवीर मनीष वर्मा

भिवानी, 11 नवंबर : स्थनीय पतराम गेट स्थित अजमीढ़ भवन में स्वर्णकार समाज के युवाओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्वर्णकार समाज के युवा मनोज वर्मा का डीएसपी के पद पर पदोन्नत होने पर मिठाई बांटकर खुशी जताई तथा डीएसपी मनोज वर्मा को अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया। इस मौके पर अधिवक्ता दीपक सोनी व शेट्टी ने बताया कि मनोज वर्मा का डीएसपी के पद पर पदोन्नत होना समाज के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करेगा। मनोज एक ऊर्जावान एवं लग्नशील युवा है, ऐसे में उन्हे पूरा विश्वास है कि वह सामाजिक बुराईयों के खिलाफ युवा शक्ति को एकजुट कर सभ्य समाज की संरचना एवं राष्ट्र की तरक्की में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि डीएसपी मनोज वर्मा की यह उपलब्धि समाज की तरक्की के हर पहलू में महत्वपूर्ण निभाएगी। सोनी ने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की में युवाओं की उपलब्धियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। युवा ऊर्जा, नवीनता और जोश का प्रतीक होते हैं, जो किसी भी समाज को नई दिशा में आगे बढ़ाने में सक्षम होते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी चाहिए कि हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर उनका उचित मार्गदर्शन करें, ताकि वे मनोज वर्मा की तरह सर्वसमाज में नाम रोशन करे। इस अवसर पर प्रदीप सोनी, रक्तवीर मनीष वर्मा, मुकुल, संदीप, गिरीश सोनी, सोनू सोनी, मुकेश सोनी, दिनेश सोनी, युवराज सोनी, प्रणव सोनी, भीम सोनी, विक्की सोनी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button