समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में जेसीआई भिवानी स्टार को 18 अवॉर्डो से किया गया सम्मानित
युवा पीढ़ी को समाजसेवा से जोडना जेसीआई भिवानी स्टार का उद्देश्य : जेसी कपिल शर्मा
भिवानी, 19 नवंबर : बीते 16 व 17 नवंबर को घरोंडा में जेसीआई इंडिया जोन-10 का जोनकोन कार्यक्रम मनाया गया। इस कार्यक्रम में जेसीआई भिवानी स्टार द्वारा वर्ष भर में समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यो को देखते हुए विभिन्न श्रेणियों में 18 अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए जेसीआई भिवानी स्टार के मीडिया इंचार्ज जेसी कपिल शर्मा ने बताया कि इस सम्मान समारोह में जेसीआई भिवानी स्टार के संरक्षक गोपाल कुम्हारीवाला, प्रधान भारत गुप्ता सहित सभी सदस्यगण पहुंचे थे, जिन्हे समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में जोन प्रोजीडेंट जेएफएस जतिन सिंगला द्वारा 18 अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की। जेसी कपिल शर्मा ने कहा कि जेसीआई भिवानी स्टार जल एवं पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान, प्रतिभा सम्मान सहित विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करती आ रही है, जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को समाजसेवा से जोडऩा है, ताकि एक सभ्य समाज की संरचना की जा सके। उनके इन्ही कार्यो को देखते हुए जोनकोन कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जोनकोन कार्यकम में जेसीआई भिवानी स्टार को सम्मान मिलना खुशी का विषय है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी समाजसेवा के कार्यो को बढ़-चढक़र किया जाता रहेगा।