बिज़नेसराजनीति

समाचार सेवक के संपादक के निधन पर आजाद सेना व भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान जेपी कौशिक ने जताया शोक

भिवानी, 5 नवंबर।  वरिष्ठ पत्रकार एवं समाचार सेवक के संपादक अनुज राणा के निधन पर आजाद सेना के संस्थापक अध्यक्ष व अधिवक्ता कुलदीप शर्मा व उसकी टीम सदस्यों ने शोक जताते हुए कहा कि वे एक ईमानदार व साफ छवि के व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने कई समाचार पत्रों में बतौर संवाददाता के तौर पर कार्य किया है। उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। आजाद सेना टीम सदस्यों ने अपने कार्यालय में खड़े होकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भगवान से उनको अपने श्रीचरणों में स्थान देने प्रार्थना की। इस अवसर पर विकल गार्गी, शंकर शर्मा, साहिल शर्मा, संदीप कुमार, भगवान दास आदि ने शोक प्रकट किया।
वहीं दूसरी और भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान जेपी कौशिक ने भी समाचार सेवक के संपादक अनुज राणा के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि वे अपने पीछे पूरा भरा परिवार छोड़ गए। उनके कंधों पर पूरे परिवार का भार था। उनके इस तरह से अल्पायु में चले जाने से काफी क्षति हुई है जिसको किसी भी सूरत में भरा नहीं जा सकता है। अनुज राणा ने निर्भीक पत्रकारिता करते हुए सामाजिक कार्यों में भी हिस्सा लेते थे।

Related Articles

Back to top button