ब्रेकिंग न्यूज़

समग्र शिक्षा भिवानी द्वारा विद्यार्थियों के लिए किया गया रोजगार मेले का आयोजित

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद पंचकूला के तहत समग्र शिक्षा भिवानी द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन पंचायत भवन भिवानी में किया गया । जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना संयोजक संतोष नागर के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत सत्र 2023 -24 में 12वीं कक्षा लेवल 4 पास करने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। किस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता ने शिरकत करते हुए  विभिन्न कंपनियों से आए सभी एंपलॉयर का स्वागत किया तथा इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं सभी बच्चों को रोजगार मेले  के लिए शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि विद्यालय में अध्यनरत छात्रों में पुनर की कोई कमी नहीं है बस उन्हें एक अच्छे मार्गदर्शन की आवश्यकता है ताकि वह अपने कौशल को और अधिक विकसित कर सके। शिक्षा अधिकारी व जिला परियोजना संयोजन संतोष नगर में विशेष रूप से आमंत्रित है असिस्टेंट एंप्लॉयमेंट ऑफिसर जिला भिवानी दीपक शर्मा का स्वागत और आभार व्यक्त करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने मैं एंपलॉयर वोकेशनल टीचर्स बच्चे तथा अन्य सभी सहयोगी स्टाफ का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद किया
इस जिला स्तरीय रोजगार मेले के  नोडल अधिकारी एवं सहायक परियोजना संयोजक कर्मवीर सिंह ने बताया की विभाग द्वारा भिवानी जिले के 64 विद्यालयों में NSQF के तहत वोकेशनल शिक्षा दी जा रही है। इन विद्यालय में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत छात्रों को  विभिन्न कौशलों में दक्ष किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले; में विभिन्न कंपनियों के 22 प्रतिनिधियों ने इस रोजगार मेले में भाग ले रहे छात्र-छात्राओं के साक्षात्कार लिए तथा उनका चयन   जॉब प्लेसमेंट के लिए किया गया। इस रोजगार मेले में श्री श्याम बायो फर्टिलाइजर प्राइवेट लिमिटेड , अवंता बायो- फर्टिलाइजर्स,  स्पेक्ट्रम टैलेंट मैनेजमेंट , ओरिएंट फैशन एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड , कमला मोटर्स, एमबीके मोटर्स ,एसिन आटोमोटिव हरियाणा प्राइवेट लिमिटेड, सुनिधि ब्यूटी पार्लर , खूबसूरत मेकओवर, मैजिक टच ब्यूटी केयर, शहनाज ब्यूटी पार्लर , वाई पी यूनिसेक सैलून, LIC,  Tata AIA Life insurance , पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी , स्पाइकेज आई टी कंपनी, एच एस सी आई टी सेंटम,  सेलिब्रिटी फिटनेस जिम, डी पी न्यूट्रिशन स्टोर, एम एस गिरी इंटरप्राइजेज आदि विभिन्न कंपनियों ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में सहायक परियोजना संयोजक विवेक अदलखा ,एनएसक्यूएफ कोऑर्डिनेटर सूर्यमणि , प्रवक्ता अंग्रेजी सुदेश कुमारी , प्रवक्ता कंप्यूटर साइंस मीना कुमारी , अकाउंटेंट संदीप , अकाउंटेंट मुकेश, बीआरसी कार्यालय भिवानी से लक्ष्मी व बीआरसी कार्यालय बवानी खेड़ा से राकेश यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button