सीबीएसई नॉर्थ जोन योगासना चैंपियनशिप में कायाकल्प योग केंद्र के खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन
-अंडर 17 में राशि ने चौथा, यशिका ने तीसरा व अंडर 19 आयु वर्ग में जया वर्मा ने किया तीसरा स्थान हासिल
भिवानी, 26 सितंबर। हाल ही में सिरसा में संपन्न हुई सीबीएसई नॉर्थ जोन राज्य स्तरीय योगासना चैंपियनशिप 2024-25 में भिवानी के कायाकल्प योग केंद्र की खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कायाकल्प योग केंद्र की कोच रेनु वर्मा व कविता अहलावत ने बताया कि सीबीएसई नॉर्थ जोन योगासना चैंपियनशिप के अंडर 17 आयु वर्ग में इंडिविजल श्रेणी में राशि ने चौथा और अंडर 17 के रिदमिक में यशिका ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह अंडर 19 आयु वर्ग के रिदमिक में जया वर्मा ने नॉर्थ जोन खेलों में तृतीय स्थान हासिल किया। विजेता खिलाड़ियों का कायाकल्प योग केंद्र में पहुंचने में स्वागत किया। योगा कोच रेनु वर्मा व कविता अहलावत ने बताया कि तीनों ही विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों में भी जिले और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।